लोकसभा चुनाव: BJP नेता मनोज तिवारी के नामांकन में शामिल हुईं सिंगर सपना चौधरी
भाजपा नेता मनोज तिवारी के नामांकन में प्रसिद्ध डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी शामिल हुईं।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोज तिवारी एक बार फिर उत्तर-पूर्वी दिल्ली से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की जो लिस्ट निकाली थी, उसके मुताबिक मनोज तिवारी को दोबारा उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट से उतारा गया था और अब आज उन्होंने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। मनोज इस सीट से मौजूदा सांसद हैं और यहां उनका मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से होगा। खास बात यह है कि मनोज तिवारी के नामांकन जुलूस के दौरान प्रसिद्ध डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी मौजूद रहीं।
आपको बता दें कि इससे पहले सपना के बारे में खबरें उड़ी थीं कि उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर लिया है, लेकिन उन्होंने इसका खंडन करने में भी देर नहीं लगाई थी। तब सपना ने कहा था कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आ रही हैं और यदि वह ऐसा फैसला लेती हैं तो खुद मीडिया को बताएंगी। वहीं, जिस दिन यह खबर आई थी उसके चंद घंटे बाद ही सपना की भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगी थीं।
हालांकि उस समय मनोज तिवारी ने कहा था, ‘सपना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्पष्ट तौर पर बताया था कि न तो उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है, और न ही वह कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। फिर कैसे उनकी मुलाकात की पुरानी फोटो को दिखाकर एक पार्टी कह सकती है कि उन्होंने उसे जॉइन कर लिया और उसके लिए प्रचार करेंगी या मथुरा से चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस की तरफ से ऐसी बातें आना दुखद है। सपना से साफ कहा है कि वह आगे कोई भी फैसला लेंगी तो खुद मीडिया को बताएंगी, ऐसे में मैं क्या कह सकता हूं।’