लोकसभा चुनाव: अमेठी पहुंचकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी पर फिर साधा निशाना
गांधी ने कहा कि अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर पिछले पांच साल के दौरान आपके साथ जो अन्याय हुआ, उसकी दोगुनी भरपाई की जाएगी।
अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछे कि राफेल विमानों की खरीद के मामले में 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाने के एवज में अनिल अंबानी ने उन्हें क्या दिया है? गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तिलोई में सोमवार को आयोजित जनसभा में कहा, 'जब प्रधानमंत्री मोदी आकर झूठे भाषण देते हैं तो एक बार उनसे यह सवाल भी कर लीजिए कि आपने 30 हजार करोड़ रुपये अंबानी को क्यों दिए और उसके बदले में अंबानी ने आपके लिए क्या किया?'
उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आते ही राफेल मामले की जांच होगी और सच्चाई बाहर आयेगी। जो फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा, वह बाहर आयेगा और जो फ्रांस के रक्षा मंत्रालय की फाइलों में लिखा है, वह भी बाहर आएगा। इसमें दो ही लोगों का नाम सामने आयेगा। पहला, अनिल अंबानी और दूसरा, नरेन्द्र मोदी। क्या आपने मजदूर, किसान के घर के सामने चौकीदार देखा है? मगर पिछले 5 साल में हर किसान ने रातभर खुद अपने खेत की चौकीदारी की है। मोदी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ। राफेल मामले में उनकी चोरी पकड़ी जाती है तो वह कहते हैं कि हम सब चौकीदार हैं।'
उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित 'न्याय योजना' का जिक्र करते हुए कहा, ‘इसके पीछे एक सोच है। मोदी ने 'गब्बर सिंह टैक्स' लागू किया। आपकी जेब से निकला पैसा उन चोरों के हाथ में चला गया और वह विदेश पहुंच गया। आपकी जेब से जैसे ही पैसा निकला, आपने माल खरीदना बंद कर दिया। इस वजह से हिन्दुस्तान की फैक्ट्रियों ने माल बनाना बंद किया, जिससे बेरोजगारी बढ़ी। देश में आज 45 साल के दौरान सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। हर 24 घंटे में देश में 27 हजार युवाओं का रोजगार छिना। यह है चौकीदार का काम।’
गांधी ने कहा कि न्याय योजना के तहत जब 6,000 रुपये आपके खाते में जाएंगे तब आप लोग खरीदारी करेंगे। जैसे ही आप खरीदना शुरू करेंगे, फैक्ट्रियां माल बनाना शुरू करेंगी। इससे रोजगार बढ़ेगा। यह है न्याय योजना के पीछे की सोच। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019 के बाद लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभाओं में आपको 33 प्रतिशत महिलाएं दिखाई देंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की 33 प्रतिशत सरकारी नौकरियां भी महिलाओं को ही दी जाएंगी।
गांधी ने युवाओं से मुखातिब होते हुए 'गारंटी' दी कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश में खाली पड़े 22 लाख सरकारी पदों पर एक साल के अंदर भर्ती की जाएगी। पंचायतों में भी 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को कारोबार करने के लिये शुरुआती तीन साल तक कोई सरकारी अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जब अगले दो-तीन माह में आम बजट पेश करेगी, तब उसमें एक राष्ट्रीय बजट होगा और दूसरा किसान बजट होगा।
उन्होंने कहा कि हम साल की शुरुआत में बता देंगे कि इस साल किसानों का कितना कर्ज माफ होने जा रहा है, कुदरती आपदा पर इतना मुआवजा मिलेगा और समर्थन मूल्य कितना बढ़ाया जाएगा। राहुल ने कहा कि इसके अलावा किसी भी किसान को कर्ज न चुका पाने की वजह से जेल में नहीं डाला जाएगा। गांधी ने कहा कि अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है और केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर पिछले पांच साल के दौरान आपके साथ जो अन्याय हुआ, उसकी दोगुनी भरपाई की जाएगी। (भाषा)