A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस के घोषणापत्र पर BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा, सिर्फ छलावा और दिखावा है

कांग्रेस के घोषणापत्र पर BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा, सिर्फ छलावा और दिखावा है

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए घोषणापत्र को छलावा करार दिया है।

Lok Sabha Elections 2019: Mayawati hits out at Congress over manifesto | PTI File- India TV Hindi Lok Sabha Elections 2019: Mayawati hits out at Congress over manifesto | PTI File

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस द्वारा मंगलवार को जारी किए गए घोषणापत्र को छलावा करार दिया है। बसपा प्रमुख ने कहा है कि कांग्रेस का यह घोषणापत्र उसके पहले के ही वादों की तरह दिखावा और छलावा है। मायावती ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोला है और उनके ऊपर जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने समर्थकों से आवाह्न किया है कि बीजेपी के उकसावे में न आएं। 

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्विटर के जरिए कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र पर निशाना साधा। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा, 'लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र पूर्व के उनके वादों की तरह ही दिखावा और छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस की लगातार वादाखिलाफी का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वास नहीं है। वैसे इस मामले में कांग्रेस तथा भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं है।' आपको बता दें कि मायावती पिछले कुछ समय से कांग्रेस पर लगातार हमले बोल रही हैं।


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'भाजपा के नेता बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के हाथों हार के डर से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे मुद्दों के बजाए गठबंधन और इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी तथा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इनके उकसावे में नहीं आना है और चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है।' 

आपको बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38, सपा 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, रायबरेली और अमेठी की सीटों को गठबंधन ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए छोड़ रखा है।