A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: कल 59 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, अब सभी की निगाहेें 23 मई पर

लोकसभा चुनाव 2019: कल 59 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, अब सभी की निगाहेें 23 मई पर

इस चुनावी सीजन में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Lok Sabha Polls - India TV Hindi Lok Sabha Polls 

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के तहत 19 मई को मतदान होना है। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम थम गया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा और बवाल को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रचार अभियान गुरुवार की रात 10 बजे ही समाप्त कर दिया था। इस चुनावी मौसम में आज होने वाली नेताओं की नोंकझोंक और चुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 6:32 PM (IST)

    चंद्रबाबू नायडू ने की बसपा अध्यक्ष मायावती से मुलाकात।

  • 6:16 PM (IST)

    टीएमसी नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजने अभिषेक बनर्जी ने अपने वकीलों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को 15 मई को डायमंड हार्बर में हुई रैली के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणी के  लिए नोटिस भेजा।

  • 5:49 PM (IST)

    चंद्रबाबू नायडू ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में की मुलाकात।

  • 5:26 PM (IST)

    तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू बसपा, सपा नेताओं से मुलाकात करने के लिए लखनऊ पहुंचे।

  • 4:40 PM (IST)

    केदारनाथ मंदिर के निकट पवित्र गुफा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी। ध्यान में हुए लीन।

  • 3:04 PM (IST)

    कांग्रेस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट देने पर असहमति जताने वाले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के आयोग की बैठकों में शामिल नहीं होने से जुड़ी खबरों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि यह संवैधानिक संस्था मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली बन गई है।

  • 2:59 PM (IST)

    अंतिम चरण के चुनाव से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं ने अगली सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की कोशिशें तेज कर दी है। इसी कड़ी में तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने यहां कांग्रेस और भाकपा नेताओं से मुलाकात की। नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने और एक संयुक्त विपक्षी गठबंधन बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की। 

  • 1:47 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार के साथ रि-डेवलपमेंट प्रोजक्ट्स को लेकर मीटिंग की।

  • 10:34 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना की।

  • 10:33 AM (IST)

    पीएम मोदी चौथी बार केदारनाथ पहुंचे हैं। वह यहां 12000 फीट पर गुफा में शिव साधना करेंगे।

  • 9:23 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वह विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धामों केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री शनिवार को केदारनाथ और रविवार को बद्रीनाथ जायेंगे।

  • 8:58 AM (IST)

    कांग्रेस के लखनऊ से उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के पटना साहिब लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर वार करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी ने उनके रोड शो में हिस्सा लेकर पार्टी धर्म निभाया लेकिन शत्रुघ्न ने पार्टी धर्म नहीं निभाया। वह राजनीति को हलके में ले रहे हैं।'

  • 7:01 AM (IST)

    वोटिंग के दिन यानी कल पीएम बदरीनाथ के भी दर्शन करेंगे

  • 7:00 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले आज पीएम मोदी केदारनाथ की शरण में होंगे.। 

  • 6:58 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि 23 मई को एक बार फिर वो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे