लोकसभा चुनाव 2019 Live Updates: राहुल गांधी ने की इंडिया टीवी से बातचीत, बोले – हम सेना और शहीदों के नाम पर वोट नहीं मांगते
इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के तहत 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ एक फेज की वोटिंग बाकी है। अब अंतिम चरण में सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल पर हैं। जहां मोदी और ममता की जंग चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा पटना साहिब जैसी वीवीआईपी सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होना है। 19 मई को होने वाले सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग में विभिन्न राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान सियासत से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें भी हवा में तैरेंगी। सियासत से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates
- May 16, 2019 8:30 PM (IST)
गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंडिया टीवी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने ये भी कि वो शहीदों के नाम पर वोट नहीं मांगते।
- May 16, 2019 8:21 PM (IST)
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: मिथुन कुमार डे, एसडीपीओ डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल) और कौशिक दौस, ऑफिस इंचार्ज एमहर्स्ट स्ट्रीट (पश्चिम बंगाल) को छुट्टी पर भेजा। दोनों ही अफसरों को चुनाव तक कोई चुनाव से जुड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलेगी।
- May 16, 2019 7:19 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी – दीदी सुन लो, ये पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है। ये मां भारती का एक अटूट अंग है।
- May 16, 2019 7:18 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी – दीदी आपको पीएम पद के सपने देखने की पूरी आजादी है लेकिन हमारे सुरक्षाबलों के खिलाफ गुंडों का इस्तेमाल करने से आपकी विश्वसनियता पर सवाल उठ चुके हैं।
- May 16, 2019 7:15 PM (IST)
पीएम मोदी – आप क्यों ये भूल जाती हैं कि वामदलों ने भी आपके लिए ऐसी ही स्थिति पैदा की थी और उस समय संवैधानिक संस्थाओं ने ही पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए थे। अगर ये संवैधानिक संस्थान और केंद्रीय बल न होते तो आप आज सीएम नहीं होतीं।
- May 16, 2019 7:12 PM (IST)
पीएम मोदी – दीदी अहंकार, वोट बैंकी की पट्टी आंखों से खोल लें। पीएम मोदी ने ये कहा कि घुसपैठिए, तस्कर मौज में हैं और रामभक्त डरकर जीने को मजबूर हैं।
- May 16, 2019 7:00 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने दमदम में आखिरी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ममता दीदी बंगाल को जागीर समझती हैं। ये चुनाव उनके रवैये की वजह से याद किया जाएगा।
- May 16, 2019 4:28 PM (IST)
बालाकोट हमले के बाद राहुल बाबा के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा कि कुछ लड़कों की गलती थी तो आतंकवादियों पर बम क्यों गिराए, उनसे बातचीत करनी थी। मैं राहुल बाबा को कहना चाहता हूं कि कान खोल के सुन लो, वहां से गोली आएगी तो यहां से गोला दागा जाएगा: अमित शाह
- May 16, 2019 3:20 PM (IST)
पीएम ने कहा था कि वे खुद आपके बैंक खाते में 15 लाख रुपये डलवाएंगे और चुनाव के बाद उसी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था, क्या आप फिर से उन पर यकीन करेंगे: महाराजगंज में प्रियंका गांधी वाड्रा
- May 16, 2019 2:16 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विद्यासागर की प्रतिमा बनाएंगे। प्रतिमा बनाने के लिए बंगाल के पास पैसा है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत को वापस दे पाएंगे? हमने सबूत दिया है और आप कहते हैं कि यह काम TMC ने किया है। क्या आपको शर्म नहीं आई? उन्हें इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। झूठे। आरोपों को साबित करें अन्यथा हम आपको जेल में डाल देंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- May 16, 2019 2:11 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी
इस चुनाव में नामदारों की पार्टी का यूपी में क्या हाल हो गया है ये भी ध्यान रखिए। बांटने और तोड़ने की राजनीति करने वाली पार्टी, वोटकटवा बन गयी है। नामदारों के अहंकार ने ही इतने वर्षों के शासन के बावजूद, देश को इस हाल में बनाए रखा। उनकी सोच है हुआ तो हुआ।
- May 16, 2019 2:10 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी
सपा-बसपा और कांग्रेस के इन नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला खिलौना समझ लिया है। चाहे कार्यकर्ता अपमानित महसूस करे, चाहे उसका हौसला टूट जाए, इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। एक होता है ‘लीडर’, जो समाज की खुशी के लिए समर्पित होता है, दूसरी तरफ होते हैं ‘डीलर’ जो सत्ता की अपनी कुर्सी के लिए डील करते हैं। सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति करने वाले सपा-बसपा-कांग्रेस के डीलर उत्तर प्रदेश की समझदार जनता को गलत समझने की भूल कर रहे हैं।
- May 16, 2019 2:09 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी
जमीन पर काम करने वाले सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती कहा गया कि हाथ मिलाओ, क्योंकि एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर दो लड़कों ने हाथ मिला लिया था। इसके दो साल के भीतर-भीतर ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, अपनी डील तोड़ने के बाद कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि अब हाथ नहीं, एक दूसरे की कॉलर पकड़ो।
- May 16, 2019 2:08 PM (IST)
जब यहां विधानसभा के चुनाव हुए थे, तो कैसे एक दूसरे की धुर विरोधी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच डील हुई थी। इस डील के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को एक दूसरे के साथ चलने के लिए मजबूर कर दिया गया था: यूपी के मिर्जापुर में पीएम मोदी
- May 16, 2019 2:06 PM (IST)
कल रात हमें पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी ताकि हम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद कोई बैठक न कर सकें। चुनाव आयोग भाजपा का भाई है। पहले यह निष्पक्ष निकाय था, अब देश का हर शख्स कहता है कि यह बीजेपी के हाथों बिक चुका है: मथुरापुर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- May 16, 2019 2:05 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी
बुआ हो या बबुआ या फिर कांग्रेस के नामदार, यूपी की समझदार जनता को ये लोग सिर्फ जाति में बांटकर देखते हैं। उन्हें लगता है कि वोटर उनकी जागीर है। वो जब चाहेंगे अपनी जागीर एक दूसरे को दे देंगे। ये लोग अपनी कुर्सी की डील में वोटर को ही नहीं, अपने कार्यकर्ताओं को भी भूल जाते हैं।
- May 16, 2019 2:04 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा
कुछ दिन पहले बुआ के बबुआ यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि भाजपा वालों की बात शौचालय से शुरू होती है और वहीं खत्म होती है। ऐसी बात वही कर सकता है जिसके लिए मां-बहन-बेटियों की गरिमा, सुरक्षा और स्वास्थ्य का जरा सा भी महत्व न हो। हमारे लिए शौचालय, माँ-बहन-बेटियों का इज्जत घर है।
- May 16, 2019 2:03 PM (IST)
मिर्जापुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा
मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे है जिन्होंने उत्तर प्रदेश को, मिर्जापुर को बारी-बारी से लूटा था। मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे है जिन्होंने मिर्जापुर को नक्सली हिंसा में ढकेल दिया था। मुझे वो महामिलावटी गाली दे रहे हैं जिन्होंने यूपी की खदानो को लूट कर अपनी तिजोरियां भर ली थीं।
- May 16, 2019 2:02 PM (IST)
जैसे-जैसे विरोधियों द्वारा गालियों की डोज बढ़ रही है, जनता मुझ पर अपने प्यार और विश्वास की डोज भी बढ़ाती चल रही है: मिर्जापुर में पीएम मोदी
- May 16, 2019 11:19 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में एक दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया था। वहां बहन जी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चल रही है। कांग्रेस की सरकार ने चुनाव को देखते हुए उस दलित बेटी के साथ हुए इस राक्षसी अपराध को छिपाने की कोशिश की
- May 16, 2019 11:18 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
अब बुआ हो या बबुआ हो, इन लोगों ने खुद को गरीबों से इतना दूर कर लिया है, इन्होने अपने आसपास पैसे की, वैभव की और अपने दरबारियों की इतनी बड़ी दीवार खड़ी कर ली है की अब इन्हें गरीबों का दुःख नजर नहीं आता
- May 16, 2019 11:17 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
इन लोगों के कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था, 2014 में पहली बार समझने और 2017 में दूसरी बार समझाने के बाद उत्तर प्रदेश के लोग 2019 में अच्छे से समझाने जा रहे हैं कि जातियां किसी की गुलाम नहीं हैं
- May 16, 2019 11:16 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
मोदी हटाओ का नारा तो महामिलावटियों का बहाना था, असल में इन्हें अपने अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था, इसलिए ये कोशिश कर रहे हैं कि देश में जैसे-तैसे खिचड़ी सरकार बन जाए। ये एक मजबूर सरकार चाहते थे, जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से ब्लैकमेल कर सकें
- May 16, 2019 11:16 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
देश इन महामिलावटी लोगों की सच्चाई पहले दिन से जानता है कि मोदी हटाना तो मात्र एक बहाना था साल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना था
- May 16, 2019 11:15 AM (IST)
मऊ की रैली में पीएम मोदी ने कहा
वो महामिलावटी जो महीनेभर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे, वो आज बौखलाए हैं। उनकी पराजय पर देश ने मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश ने तो इनका सारा गुणा गणित ही बिगाड़ दिया है
- May 16, 2019 10:32 AM (IST)
मोदी-शाह के सामने चुनाव आयोग का सरेंडर, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट मोदी कोड ऑफ मिसकंडक्ट बना : रणदीप सुरजेवाला
- May 16, 2019 10:32 AM (IST)
बीजेपी द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण होता देखता रहा चुनाव आयोग: रणदीप सुरजेवाला
- May 16, 2019 10:31 AM (IST)
मोदी की रैलियों की वजह से चुनाव आयोग ने बैन लगाने में देरी की: रणदीप सुरजेवाला
- May 16, 2019 10:01 AM (IST)
मायावती ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप, कहा मोदी की आज दो रैलियां थीं इसलिए रात दस बजे से लगाया प्रचार पर बैन।
- May 16, 2019 7:01 AM (IST)
वाराणसी में आज महागठबंधन की रैली। मायावती, अखिलेश यादव और अजित सिंह एक मंच पर होंगे मौजूद। पीएम मोदी पर साधेंगे निशाना।
- May 16, 2019 7:00 AM (IST)
राजस्थान के अलवर गैगरेप पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी। सुबह साढ़े नौ बजे थानागाजी जाकर करेंगे मुलाकात।
- May 16, 2019 6:59 AM (IST)
राहुल गांधी का पटना में आज रोड शो। मोईनुल हक स्टेडियम से नाला रोड चौराहा तक होगा राहुल का रोड शो। रोड शो से पहले यूपी के कुशीनगर और पटना के पास बिक्रम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- May 16, 2019 6:59 AM (IST)
प्रियंका गांधी की भी आज यूपी में रैली। महाराजगंज के इंटर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को करेंगी सम्बोधित।
- May 16, 2019 6:58 AM (IST)
गोरखपुर में रोड शो के अलावा अमित शाह की यूपी में चार रैलियां। महाराजगंज, बलिया, फेफना और देवरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित।
- May 16, 2019 6:58 AM (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में रोड शो करेंगे। टाउन हॉल से विजय चॉक तक होगा रोड शो। बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के लिए मांगेंगे वोट ।
- May 16, 2019 6:58 AM (IST)
पीएम मोदी आज करेंगे ताबड़तोड़ 5 रैलियां। यूपी के घोसी, चंदौली और मिर्जापुर में जनसभा। पश्चिम बंगाल के लक्ष्मीकांतपुर और दमदम में रैलियां।
- May 16, 2019 6:57 AM (IST)
ममता अपनी शुक्रवार को होने वाली सभी रैलियों को आज ही करेंगी। पीएम मोदी की रैली से पहले मथुरापुर में ममता 1 बजे करेंगी रैली। शाम को कोलकाता में रोड शो भी करेंगी ममता।
- May 16, 2019 6:56 AM (IST)
आयोग ने कहा- आज रात 10 बजे के बाद से कोई भी ना तो चुनावी रैली करेगा और ना ही रैली में शामिल होगा
- May 16, 2019 6:55 AM (IST)
चुनाव आयोग ने 19 घंटे पहले ही प्रचार पर लगाई रोक। अब कल शाम की बजाय आज रात 10 बजे ही थम जाएगा प्रचार।