लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी पर BJP का डबल अटैक, मोदी और योगी ने एक साथ घेरा
इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के तहत 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ एक फेज की वोटिंग बाकी है। अब अंतिम चरण में सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा पटना साहिब जैसी वीवीआईपी सीटों पर है। 19 मई को होने वाले सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग में विभिन्न राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान सियासत से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें भी हवा में तैरेंगी। सियासत से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates
- May 15, 2019 9:21 PM (IST)
ममता बनर्जी ने कहा कि शाह ने आज सुबह चुनाव आयोग को धमकी दी थी। उन्होनें सवाल उठाया कि क्या ये ऑर्डर उन्हीं की धमकी का नतीजा है? बंगाल की जनता इस अपमान का जवाब देगी। उन्होनें कहा कि फैसला आज से ही लागू क्यों नहीं किया गया। चुनाव आयोग बीजेपी के ईशारे पर चल रही है। कल पीएम मोदी की रैली के बाद ही क्यों फैसले को लागू किया जाएगा।
- May 15, 2019 9:20 PM (IST)
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा 9 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने के फैसले पर कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग का नहीं बल्कि मोदी-शाह का फैसला है। उन्होनें कहा कि कल अमित शाह दंगा कराने के मूड में बंगाल आए थे और उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए।
- May 15, 2019 8:05 PM (IST)
चुनाव आयोग अधिकारी ने कहा कि ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने वालों ने खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
- May 15, 2019 8:05 PM (IST)
चुनाव आयोग ने हालातों का संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के प्रधान गृह सचिव को हटा दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता पुलिस कमिश्नर को भी हटाते हुए चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी पाबंदी लगा दी है।
- May 15, 2019 8:04 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव प्रचार पर दो दिन पहले ही रोकने की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाई है।
- May 15, 2019 6:48 PM (IST)
अरे दीदी ये बदला लेने का नहीं, ये तो बंगाल में बदलाव का दौर है। ये तुम्हारे बदले के इरादे तो धरे के धरे रह जाएंगे और बदलाव आगे बढ़ जाएगा और यकीन मानिये इस बार दीदी के भतीजे का डिब्बा यहां गोल है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:48 PM (IST)
जो स्वार्थ और लूट-खसोट को ही भारत की राजनीति का चरित्र मान बैठे हैं उन्हीं को भाजपा और मोदी से परेशानी हो रही है। जो भ्रष्ट हैं उनको मोदी से कष्ट है। ये वो लोग हैं जिनको आज वंदे मातरम् से तकलीफ है। ये वो लोग हैं जिनको सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से समस्या होती है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:48 PM (IST)
यहां टीचर्स और गवर्नमेंट इंप्लॉयीज़ को सैलरी और इंक्रीमेंट भले ही ना मिले, लेकिन TMC के भाड़े के गुंडों को समय पर पेमेंट मिलती है। गरीब के राशन पर, गरीब के मकान पर, मनरेगा की मजदूरी तक पर टोलाबाजी होती है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:47 PM (IST)
दीदी के टोलाबाज़ और दीदी का सिंडिकेट, गरीबों को लूटने वाले चिटफंड वाले नेता, कोयला माफिया और रेत माफिया डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:47 PM (IST)
बुआ-भतीजे के मॉडल ऑफ गवर्नेंस में डर और भय से मुक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। ये दीदी की दरियादिली है, मेहरबानी है कि डर और भय से पूरी तरह लोग मुक्त हैं, लेकिन कौन? घुसपैठिए। डर और भय से पूरी तरह मुक्त हैं कौन? गो-तस्कर, मानव तस्कर, बेटियों के तस्कर: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:32 PM (IST)
जिस राज्य में एक आईपीएस अधिकारी को ही न्याय नहीं मिलेगा, वहां सामान्य मानवी कितने डर में जी रहा होगा, ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:31 PM (IST)
वो व्यक्ति जिसने पूरा जीवन पश्चिम बंगाल के सामान्य मानवी के जीवन की सुरक्षा में लगा दिया, उसको आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया गया। जहां पुलिस प्रशासन ही इतने खौफ में जी रहा है, ऐसे दिनों की कल्पना तो गुरुदेव ने नहीं की थी: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:31 PM (IST)
अगर कोई युवा मजाक भी करता है, राजनीतिक व्यंग भी करता है तो उसको जेल में ठूंस दिया जाता है। यहां की ब्यूरोक्रेसी यहां की पुलिस पर कितना प्रेशर है इसका उदाहारण यहां पर एक आईपीएस की खुदकुशी है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:30 PM (IST)
पूरे देश ने देखा है कि टीएमसी ने किस तरह गणतंत्र को गुंडातंत्र बनाकर रखा है। यहां पर भारतीय जनता पार्टी को अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से, अपनी बात जनता के सामने रखने से रोका जा रहा है। दीदी का ये गुंडातंत्र अब नहीं चलेगा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:29 PM (IST)
कल कोलकाता की तस्वीरें पूरे देश ने देखी हैं। दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने भाजपा के रोड शो को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। इसके लिए मैं कोलकाता के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं: पीएम मोदी
- May 15, 2019 6:28 PM (IST)
पीएम मोदी प. बंगाल के डायमंड हार्बर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की प. बंगाल में ये आज की दूसरी और आखिरी जनसभा है।
- May 15, 2019 4:56 PM (IST)
ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है। तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:56 PM (IST)
सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:49 PM (IST)
ममता दीदी अपनी ही परछाई से डर रही हैं। 2019 में उनका पत्ता साफ होने जा रहा है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:48 PM (IST)
बंगाल में भाजपा नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:47 PM (IST)
दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमे पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:47 PM (IST)
क्या लगता है आपको कि आपकी गालियों और धमकियों से मोदी डर जायेगा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:47 PM (IST)
दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों। और, जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आई, हिंसा और आगजनी करने लगी: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:46 PM (IST)
दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:46 PM (IST)
आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:45 PM (IST)
दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:45 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:44 PM (IST)
मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम मोदी
- May 15, 2019 4:38 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प. बंगाल के बसीरहाट में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
- May 15, 2019 4:33 PM (IST)
अगर TMC की सरकार में थोड़ी भी हिम्मत है तो वह सीसीटीवी की फुटेज को सार्वजनिक करके दिखा दे। ईश्वरचंद विद्यासागर जी की मूर्ति TMC के गुडों ने खंडित की है और अमित शाह के रोड शो पर हमला भी TMC से जुड़े हुए लोगों ने ही किया है: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:30 PM (IST)
ईश्वरचंद विद्यासागर जी देश के महापुरुष हैं। उनकी मूर्ति को खंडित करने में TMC के गुंडों और लोगों का हाथ है, इसमें किसी को कई संदेह नहीं है: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:27 PM (IST)
BJP के कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम करने से पहली बार नहीं रोका जा रहा है, इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, जब अमित शाह और अन्य नेताओं को बंगाल के अंदर किसी कार्यक्रम में भाग लेना होता है तो यहां की सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कर्यों को रोकती है: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:24 PM (IST)
छह चरणों में बंगाल में हिस्सा का तांडव हुआ। चुनाव में हिंसा ममता सरकार की नाकामी है: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:23 PM (IST)
हिंसाओं की घटनाओं को छिपाने के लिए ममता बनर्जी जिस प्रकार के झूठ का सहारा ले रही हैं, वह इससे ये साबित करना चाह रही हैं कि एक झूठ को 100 बार बोलेंगे तो वह सच साबित हो जाएगा: योगी आदित्यनाथ
- May 15, 2019 4:21 PM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'बंगाल में जबरदस्त अराजकता देखने को मिली। अमित शाह के रोड शो में कल हमला हुआ। लोकतंत्र में इस तरह की हिंसा के लिए कई जगह नहीं होनी चाहिए।'
- May 15, 2019 4:03 PM (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के लुधियाना में जनसभा को संबोधिक कर रहे हैं।
- May 15, 2019 2:45 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल चुनाव में लगे केंद्रीय सुरक्षा बलों पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाया, TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा उनके पास इसके सबूत
- May 15, 2019 12:24 PM (IST)
मैं इस केस में लड़ूंगी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ किया है जिसके लिए मुझे माफी मांगनी चाहिए: प्रियंका शर्मा, बीजेपी यूथ विंग की को-ऑर्डिनेटर
- May 15, 2019 12:22 PM (IST)
मेरी जमानत कल ही मंजूर कर दी गई थी, लेकिन मुझे 18 घंटे बाद तक रिहा नहीं किया गया। उन्होंने मुझे अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने मुझे एक माफीनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा: प्रियंका शर्मा, बीजेपी युवा विंग की संयोजक
- May 15, 2019 12:04 PM (IST)
बिहार के पीलीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ''बिहार में आज उनकी अंतिम जनसबा है, बिहार की जनता से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए आशीर्वाद लेने का अंतिम मौका है, लेकिन इसके बाद प्रधानमंत्री पद को सेवा के भाव से स्वीकार करते हुए मैं फिर एक बार विकास की गंगा लेकर के आपके बीच आऊंगा।''
- May 15, 2019 11:42 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
कांग्रेस का नामदार परिवार हो या फिर यहां बिहार का भ्रष्ट परिवार, इनकी संपत्ति आज सैकड़ों-हजारों करोड़ों रुपए में है। आखिर ये पैसे कहां से आए? अगर गरीब की जरा सी भी परवाह होती, अगर देश की जरा सी भी परवाह होती, तो भ्रष्टाचार करने से पहले इनके हाथ कांपते। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मेरा करीब 2 दशक का काम रहा है। जनता जनार्दन तो ईश्वर का रूप है। इन पदों को मैंने जनता द्वारा दिया प्रसाद माना है। इस प्रसाद को शीश झुकाकर स्वीकार किया है।
- May 15, 2019 11:39 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
जिस जाति के नाम पर इन लोगों ने राजनीति की, उस जाति से इन्हें पार्टी चलाने के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिला। क्या इतनी बड़ी पार्टी में, पार्टी को संभालने की योग्यता और किसी में नहीं है। जिस जाति और समाज ने आँख बंद करके इनके परिवार को अरबों-खरबों का मालिक बनाया, गाड़ी-बंगला-पद-प्रतिष्ठा सब कुछ दिया, उसके साथ भी इन लोगों ने धोखा ही किया। इन्होंने देश को कुछ नहीं दिया, बिहार को कुछ नहीं दिया, अपनी जाति को भी कुछ नहीं दिया। इतना ही नहीं, अपनी जाति के दूसरे लोगों पर दबदबा बनाए रखने के लिए, जाति में जो अच्छे होनहार नौजवान थे, उन्हें भी दबंगई के रास्ते पर चढ़ा दिया। नौजवानों को जाति के नाम पर भ्रमित करके, उनके कंधे पर बंदूक रखकर, इन्होंने अपने ही समाज और जाति को बंधक बना लिया।
- May 15, 2019 11:38 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
हमारे लिए देश के हर वर्ग, हर समुदाय, हर क्षेत्र का विकास जरूरी है। हम सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि आजादी के इतिहास में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को भी 10% का आरक्षण मिल पाया है। इतना ही नहीं ओबीसी आयोग को महामिलावट वालों के तमाम अवरोध के बावजूद संवैधानिक दर्जा देने का काम भी एनडीए सरकार ने किया है। एनडीए सरकारों की यही निष्ठा और यही ईमानदारी है जिसके कारण 21वीं सदी का युवा आश्वस्त है।
- May 15, 2019 11:37 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊँचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान। बिहार हमेशा से शिक्षा औऱ प्रतिभा की भूमि रही है। यहां से निकले IAS-IPS और सिविल सेवा के अन्य अफसर देश को आगे बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
- May 15, 2019 11:36 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
बिहार के गांव-गांव की उम्मीदों को, सपनों को नई ऊँचाई देने के लिए, गरीब से गरीब तक टेक्नोलॉजी को हम कैसे पहुंचा रहे हैं, इसका उदाहरण है डिजिटल इंडिया अभियान।
- May 15, 2019 11:34 AM (IST)
बिहार के पालीगंज की रैली में बोले पीएम मोदी
- May 15, 2019 11:31 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई।
- May 15, 2019 11:30 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है।
- May 15, 2019 11:29 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
चुनाव आयोग मूक पर्यवेक्षक बना हुआ है, चुनाव आयोग तुरंत हस्तक्षेप करे, बंगाल में हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? इसी प्रकार चुनाव कराना है तो चुनाव आयोग पर सवाल उठेंगे।
- May 15, 2019 11:27 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
कल रोड शो से तीन घंटे पहले हमारे बैनर पोस्टर हटा दिए गए, पीएम के पोस्टर फाड़े गए, पुलिस मूक दर्शक बनी रही। रोड शो के दौरान तीन बार हमले किए गए, पत्थर फेंके गए, आगजनी हुई।
- May 15, 2019 11:26 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
हार के डर से ममता बनर्जी बौखला गई है। पांचवे चरण के बाद ममता को अपनी हार दिखने लगी है।
- May 15, 2019 11:24 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है । मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है
- May 15, 2019 11:23 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
इस तरह की हिंसा ने साबित कर दिया है कि अब ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टीएमसी चुनाव हारने जा रही है।
- May 15, 2019 11:22 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बोले अमित शाह
अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई
- May 15, 2019 11:21 AM (IST)
हिंसा को रोकने के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे: अमित शाह
- May 15, 2019 11:20 AM (IST)
रोड शो के तीन घंटे पहले बैनर और पोस्टर हटाए गए: अमित शाह
- May 15, 2019 11:19 AM (IST)
चुनाव के सभी चरणों में सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। इसका मतलब है कि दंगे का कारण सिर्फ तृणमूल कांग्रेस है।
- May 15, 2019 10:37 AM (IST)
- May 15, 2019 10:37 AM (IST)
- May 15, 2019 10:36 AM (IST)
- May 15, 2019 10:26 AM (IST)
खराब मौसम के चलते राहुल गांधी का अलवर दौरा हुआ स्थगित। अब कल जाएंगे राहुल गांधी।
- May 15, 2019 10:25 AM (IST)
रोड शो में हुए उपद्रव पर बीजेपी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 11 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
- May 15, 2019 10:24 AM (IST)
पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग आज 11.30 बजे पश्चिम बंगाल के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेगा।
- May 15, 2019 9:58 AM (IST)
थोड़ी देर में शुरू होगी शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कुछ ही देर में दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेसकॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
- May 15, 2019 7:00 AM (IST)
गैंगरेप पीडि़त परिवार से मिलेंगे राहुल
राजस्थान के अलवर गैगरेप पीड़ित परिवार से मिलेंगे राहुल गांधी। सुबह साढ़े नौ बजे थानागाजी जाकर करेंगे मुलाकात।
- May 15, 2019 7:00 AM (IST)
राहुल की पंजाब में दो रैलियां
राहुल गांधी की पंजाब में आज दो पब्लिक मीटिंग होंगी। फरीदकोट और लुधियाना में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
- May 15, 2019 6:58 AM (IST)
प्रियंका वाराणसी में करेंगी रोड शो
पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में आज प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी। बीएचयू गेट से बाबा विश्वनाथ मंदिर तक होगा रोड शो। काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करेंगी प्रियंका। रोड शो से पहले प्रियंका सालेमपुर में जनसभा को करेंगी सम्बोधित।
- May 15, 2019 6:55 AM (IST)
आज एमपी में अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मध्यप्रदेश में दो रैलियां। धार और अलिराजपुर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
- May 15, 2019 6:54 AM (IST)
शाह की वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस
आखिरी चरण के चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस। सूर्या होटल के मीडिया सेंटर में सुबह दस बजे प्रेस से होंगे मुखातिब।
- May 15, 2019 6:52 AM (IST)
योगी की बंगाल में आज तीन रैलियां
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैली करेंगे। नॉर्थ 24 परगना, फूल बागान और बेहला में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
- May 15, 2019 6:51 AM (IST)
बिहार और झारखंड में भी रैली
पीएम मोदी आज पटना के पालीगंज और झारखंड के देवघर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित
- May 15, 2019 6:50 AM (IST)
बंगाल में दो जनसभाएं
बंगाल में पीएम मोदी आज एक बार फिर गरजेंगे। अमित शाह के रोड शो में हंगामे के बाद आज पीएम मोदी हसनाबाद और डायमंड हार्बर में जनसभा को करेंगे सम्बोधित।
- May 15, 2019 6:50 AM (IST)
आज तीन राज्यों में चार जनसभाएं करेंगे पीएम मोदी