A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में गरजे पीएम मोदी, बोले- नामदार, क्यों कर रहे हो अपने गुरु को डांटने का दिखावा?

लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब में गरजे पीएम मोदी, बोले- नामदार, क्यों कर रहे हो अपने गुरु को डांटने का दिखावा?

इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

<p>सोलन में गरजे पीएम...- India TV Hindi सोलन में गरजे पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के तहत 6 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और अब सिर्फ एक फेज की वोटिंग बाकी है। रविवार को हुए छठे चरण के मतदान में बंगाल में एक बार फिर हिंसा के बीच भारी मतदान हुआ। 19 मई को होने वाले सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग में विभिन्न राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश करेंगे। इसी दौरान सियासत से जुड़ी तमाम दिलचस्प खबरें भी हवा में तैरेंगी। सियासत से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 7:23 PM (IST)

    तमिलनाडु सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी का बड़ा बयान। केटी बालाजी बोले, “हिंदू आतंक वाले बयान को लेकर कमल हासन की जुबान काट देनी चाहिए। उन्होंने ये बयान अल्पसंख्यों के वोट हासिल करने के लिए दिया। हम पूरे समुदाय पर एक शख्स की वजह से आरोप नहीं लगा सकते। चुनाव आयोग को अभिनेता के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए और उनकी पार्टी को बैन करना चाहिए।”

  • 6:30 PM (IST)

    बठिंडा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर सैम पित्रोदा के बयान को लेकर राहुल गांधी पर किया प्रहार। रैली को संबोधित करते हुए बोले, “नामदार, तुम अपने गुरु को डांटने का दिखावा किस लिए कर रहे हो? क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रुप से वो कह दिया जो हमेशा से कांग्रेस के दिल में था? आपको इसके लिए शर्म आनी चाहिए।”

  • 6:23 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के रतलाम में सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर साधा निशाना। रैली को संबोधित करते हुए कहा, “5 साल का जवाब नहीं दे सकते, क्या बात करते हैं? देश की सुरक्षा की बात करेंगे... मोदी जी जब आपने पैंट-पजामा पहनना भी नहीं सीखा था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू ने और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनाई थी। ”

  • 4:23 PM (IST)

    गोरखपुर में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसीं मायावती। बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, “अपनी जनसभाओं में यह बता रहे हैं कि मुझे विपक्षी दल मिलकर आए दिन नई गालियां दे रहे हैं, यह स्वाभाविक है कि किसी भी व्यक्ति को गाली तभी दी जाती हैं जब वह गाली का काम करता है, श्री मोदी को ध्यान में रखकर चलना चाहिए”

  • 4:12 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के सोलन में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी। जनसभा को संबोधित करते हए कहा, “जो खुद जमानत पर है, वो हर रोज शब्दकोश से नए शब्द खोज पर आपके चौकीदार को गाली दे रहे हैं।, लेकिन आपका चौकीदार उनकी इन गालियों से विचलित होने वाला नहीं है, “आखिरकार हमने भी तो सोलन का मशरूम खाया है”।”

    पीएम नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “वो अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन जब उनके पूर्वजों के गलत काम पर सवाल खड़े होते हैं, वो कहते हैं – ‘हुआ तो हुआ’।”

  • 3:42 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा “सैम पित्रोदा ने 1984 को लेकर जो कहा है वो पूरी तरह गलत है और उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। मैंने उन्हें फोन पर कहा, मैंने उन्हें कहा जो भी उन्होंने कहा वो गलत है, उन्हें इसके लिए शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”

  • 3:23 PM (IST)

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा।

     

  • 3:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ। जनसभा को संबोधित करते हुए बोले, “नंदी सपा की रैलियों में जा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कसाइयों के दोस्त कहां है? कहते हैं यह उन्हें पाठ पढ़ाएगा। मैंने नंदी बाबा से कहा, चुनाव चल रहे हैं, चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, कृपया इस बार इन्हें बख्श दीजिए, आप अपना काम काम चुनाव के बाद कर सकते हैं।”

  • 1:28 PM (IST)

    इस चुनाव में नरेन्द्र मोदी और उनके खास चेले अमित शाह की हार होने जा रही है। 23 मई के बाद योगी भी अपने मठ की तरफ वापस लौटेंगेः मायावती

  • 1:28 PM (IST)

    मोदी जी ने गरीब और जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर सारी योजनाओं को लागू किया। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की बात की थी और आज उसे करके दिखा दिया: योगी आदित्यनाथ

  • 1:28 PM (IST)

    अपनी हार को देखकर एसपी-बीएसपी अब अभद्र टिप्पणियों पर उतारू हो गए हैं। यहां तक की पीएम मोदी जी से अब जाति पूछी जा रही है: महाराजगंज में बोले योगी आदित्यनाथ

  • 1:28 PM (IST)

    गठबंधन के लिए गोरखपुर में रैली करते हुए मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा- मोदी उद्योगपतियों और धन्नासेठों की चौकीदारी कर रहे हैं।

  • 12:18 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी, गरीब के वर्तमान के साथ ही, उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी काम कर रही है। ये अटल जी की ही सरकार ने जिसने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए आदिवासी कल्याण मंत्रालय का गठन किया था। उन्हीं की प्रेरणा से हमारा प्रयास है कि जनजातीय क्षेत्रों में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई के संसाधन बनें: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:18 PM (IST)

    इनका अहंकार कल भोपाल में भी दिखा है। जब देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है, अपने प्रतिनिधि चुन रहा है, तब दिग्गी राजा ने वोट डालने की भी जरूरत नहीं समझी। दिग्गी राजा, लोकतंत्र में पसंद-नापसंद हो सकती है, आपकी यहां के मुख्यमंत्री से खींचतान हो सकती है, संभव है आपको यहां का उम्मीदवार पसंद न हो फिर भी आपको अंदर जाना था, उंगली दबाए बिना वापस आना था, कम से कम इतना तो कर देना था: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:17 PM (IST)

    गरीब आदिवासी बच्चों, प्रसूता माताओं के पोषण के लिए जो पैसा दिल्ली से भेजा गया था, वो इन्होंने लूट लिया। पूरे देश ने देखा कि कैसे नोटों से भरे बोरे कांग्रेसियों के घर से निकले: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:17 PM (IST)

    आज किसानों के घर पर पुलिस पहुंच रही है। कर्जदार किसानों के जेल जाने की नौबत आ रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल का जवाब है, तुगलक रोड चुनाव घोटाला: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:16 PM (IST)

    कांग्रेस के नामदारों की सरकार की गलत नीतियों के कारण देशभर में आए दिन बम धमाके होते थे। बम फोड़ने वालों के तार सीमापार पाकिस्तान तक जाते थे। लेकिन कांग्रेस ने क्या किया? वो कहती रही- हुआ तो हुआ। इतना ही नहीं, इन लोगों ने हिंदु आतंकवाद का एक नया शिगूफा गढ़ दिया: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:00 PM (IST)

    वो गरीब महिलाएं जिन्हें कांग्रेस राज में भेदभाव के चलते रसोई गैस नहीं मिली, पक्का घर नहीं मिला, बिजली नहीं मिली, वो कह रही हैं, महामिलावटी लोगों, जातिवाद बहुत हुआ। वो गरीब जिन्हें कांग्रेस के शासन में सस्ता इलाज नहीं मिला, वो कह रहा है- महामिलावटी लोगों, गरीब के साथ भद्दा मजाक बहुत हुआ। वो देशवासी जिन्होंने कांग्रेस की नीतियों की वजह से आतंकी हमलों में अपनों को खोया है, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, आतंकवाद बहुत हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:00 PM (IST)

    वो मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ। वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, महामिलावटी लोगों, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 12:00 PM (IST)

    2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं, लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ। कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया, लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ। ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं, हुआ तो हुआ, लेकिन देश कह रहा है कि महामिलावटी लोगों, अब बहुत हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 11:59 AM (IST)

    इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ। कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है – हुआ तो हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 11:58 AM (IST)

    बोफोर्स तोप घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ। पनडुब्बी घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ। हेलीकॉप्टर घोटाले पर इनका जवाब है- हुआ तो हुआ। इनके राज में, हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी। आतंकी हमलों में, नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे। ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ। ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 11:56 AM (IST)

    कुछ दिन पहले यहां के सपूत लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह जी ने आग के दौरान अपने युद्धपोत को बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं उन्हें और उनके परिवार को नमन करता हूं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार है। ये लोग पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं। जब सवाल उठते हैं तो वो कहते हैं- हुआ तो हुआ: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 11:50 AM (IST)

    ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं। लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है। उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते: मध्य प्रदेश के रतलाम में PM मोदी

  • 10:53 AM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट में गर्मी और रमजान के कारण मतदान के समय में बदलाव संबंधी याचिका पर आज सुनवाई होगी। लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में से 6 चरण में मतदान हो चुके हैं और अब आखिरी चरण बचा है।

  • 9:40 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अंतिम चरण को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी को पश्चिम बंगाल से इस बार काफी उम्मीदें हैं।

  • 9:39 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए मौजूद रहेंगे।

  • 9:39 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर पर दो वोटर कार्ड रखने का आरोप लगाया था। आज गंभीर के खिलाफ दायर इस शिकायत की सुनवाई दिल्ली की एक कोर्ट में है। गंभीर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हैं।

  • 7:32 AM (IST)

    पीएम मोदी की पहली रैली सुबह 11 बजे के आसपास रतलाम में होगी। इसके बाद हिमाचल के सोलन में वह दोपहर बाद 3 बजे हिमाचल प्रदेश के सोलन में होंगे। वहीं, पंजाब के भटिंडा में वह 5:20 के आसपास जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे।

  • 7:31 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। वह मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के भटिंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • 7:30 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार भारती घोष पर हमला किया गया और उत्तर प्रदेश में भगवा दल के एक विधायक ने एक चुनाव अधिकारी की कथित तौर पर पिटाई की।

  • 7:30 AM (IST)

    लोकसभा चुनावों के अंतर्गत छठे चरण का चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। इसके साथ ही अब सिर्फ एक फेज का चुनाव रह गया है।