लोकसभा चुनाव 2019: आतंक को PM मोदी का करारा जवाब, कहा- 'वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे'
इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
लोकसभा चुनावों के अंतर्गत 4 चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है और अब सारी लड़ाई बाकी बचे 3 चरणों को लेकर है। बीते 4 चरणों में लगभग 70% सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। खास बात यह है कि आने वाले 3 चरणों में उत्तर प्रदेश और बिहार की कुल 60 सीटों पर वोटिंग होनी है और देश के प्रमुख राजनीतिक दल इन 2 राज्यों पर खास ध्यान दे रहे हैं। भारत के तमाम राज्यों से कई तरह की सियासी खबरें हवा में तैर रही हैं। इस चुनावी मौसम में सियासत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates
- May 01, 2019 8:50 PM (IST)
मसूद अजहर पर बेन लगाने के मामले पर PM मोदी ने कहा कि 'मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित करने पर सहमति बनी ये संतोष का विषय है, देर आए, दुरुस्त आए। उन्होंने कहा कि 'आगे-आगे देखिए क्या होता है।'
- May 01, 2019 8:42 PM (IST)
PM मोदी ने आतंकवाद को करारा जवाब देते हुए कहा कि ये नया हिंदुस्तान है, घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा कि अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे।
- May 01, 2019 8:37 PM (IST)
2014 में आपके वोट से सात करोड़ से अधिक गरीब बहनों को चूल्हे पे गैस कनेक्शन मिला। अबकी बार आपके वोट से देश के हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाएगा। यानी, आपका वोट आपको उस मां-बहन से भी आशीर्वाद दिलवाएगा जिसे मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है: पीएम मोदी
- May 01, 2019 8:37 PM (IST)
2014 में आपके वोट से डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपना खुद का घर मिला। अबकी बार देश के घर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिलेगा, कोई भी बेघर नहीं रहेगा। एक तरह से देखिए तो आपका वोट मोदी के खाते में जाएगा हर बेघर का आशीर्वाद आपके खाते में जाएगा: पीएम मोदी
- May 01, 2019 8:36 PM (IST)
लोग कहते थे कि छोटे-छोटे देश कार्रवाई करते हैं, भारत कब जागेगा। ये बात होती थी कि नहीं? ये जो घोटाला हुआ, ये कितने करोड़ का है, इसमें कौन से नेता और उसका बेटा-बेटी कौन-कौन शामिल है। हर साल नया घोटाला क्यों हो रही थी, ये बातें होती थीं या नहीं?: पीएम मोदी
- May 01, 2019 8:35 PM (IST)
याद कीजिए, 2014 से पहले देश में क्या चर्चा होती थी। घरों के ड्रॉइंग रूम, किचन में, ऑफिस में और बसों में क्या बातें होती थीं। क्या आप लोग मिलकर ये चर्चा नहीं करते थे कि आये दिन बम धमाके होते हैं, ये बात होती थी कि नहीं?: पीएम मोदी
- May 01, 2019 8:35 PM (IST)
बीते 5 वर्ष में दुनिया में भारत के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरी निष्ठा से काम किया, श्रम किया और मैंने एक बार लाल किले से कहा था कि अगर आप 11 घंटे काम करेंगे तो मैं 12 घंटे काम करूंगा: पीएम मोदी
- May 01, 2019 8:34 PM (IST)
पीएम मोदी जयपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
- May 01, 2019 6:35 PM (IST)
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पीएम मोदी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है, जिसका जवाब उन्हें कल (गुरुवार) शाम 6 बजे तक देना है।
- May 01, 2019 6:33 PM (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आजादपुर इलाके में रोड शो किया।
- May 01, 2019 5:39 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी आज उन लोगों के साथ खड़ी है जो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए। जिस पार्टी ने देश पर इतने साल राज किया वो किस प्रकार से देश विरोधी हरकतों पर उतर आई है ये पूरा देश देख रहा है: पीएम मोदी
- May 01, 2019 5:39 PM (IST)
कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि वो किस टीम से खेल रही है? भारत की टीम से या पाकिस्तान के सरपरस्तों की टीम से: पीएम मोदी
- May 01, 2019 5:38 PM (IST)
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
- May 01, 2019 4:21 PM (IST)
वाराणसी लोकसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव ने अपना नामांकन रद्द होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही।
- May 01, 2019 4:05 PM (IST)
यादव ने कहा,‘‘मुझे चुनाव लड़ने से इसलिए रोका जा रहा है क्योंकि देश का नकली चौकीदार असली चौकीदार से भयभीत है।’’
- May 01, 2019 4:04 PM (IST)
तेज बहादुर यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने से उन्हें रोकने के लिए उनके नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में रोड़े अटका रही है। इस पर यादव ने कहा, ‘‘मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कि था और सपा के उम्मीदवार के तौर पर 29 अप्रैल को नामांकन किया था। अगर नामांकनों में कोई दिक्कत थी तो मुझे पहले इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई।''
- May 01, 2019 4:03 PM (IST)
तेज बहादुर यादव पर 2 शपथपत्र में जानकारी छुपाने का आरोप है, दरअसल तेज बहादुर यादव ने निर्दलीय और फिर महागठबंधन की तरफ से दो बार नामांकन दाखिल किया। एक नामांकन में उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने की वजह से उन्हें बीएसएफ से बर्खास्त किया गया जबकि दूसरे नामांकन में उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी थी।
- May 01, 2019 4:03 PM (IST)
वाराणसी लोकसभा सीट पर महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन के उम्मीदवार तेज बहादुर यादव की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है।
- May 01, 2019 2:29 PM (IST)
जैसे नमक के बिना कोई खाना नहीं बनता वैसे ही नमक की तरह हर जगह फैल जाना और हर किसी का भला करना यही मेरा काम है। आजकल प्रधानमंत्री बनने के लिए हर गली मोहल्ले में कोई न कोई उभर कर आ रहा है और वो प्रधानमंत्री बनना चाहता है। लेकिन आप मुझे बताइए, प्रधानमंत्री बनने के लिए जो इतने चेहरे दिख रहे हैं उनमें से कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:21 PM (IST)
जो काम 55 सालों में नहीं हुआ वो काम आपके इस चौकीदार ने 55 महीनों में कर दिया है। ये महा मिलवटी लोग जातिवाद और वंशवाद को बल देने वाले लोग हैं, या तो वो बेल पर हैं, या तो कटघरे में हैं, आप मुझे बताइए क्या ऐसे लोगों से देश का भला होगा: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:20 PM (IST)
यहां की मीडिया ने भी उन खबरों को दिखाने की हिम्मत नहीं जुटाई थी, उन परिवारों को जिन्होंने अपनों को खोया था उन्हें एक रुपया नहीं मिला, ये सिर्फ भगदड़ नहीं थी, भगदड़ के बाद जो हुआ तो असंवेदनशीलता का जुल्म था: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:20 PM (IST)
इस बार कुंभ के मेले की चर्चा सफाई और स्वच्छता को लेकर हुई। पंडित नेहरू कुंभ में आए थे, राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी, तब पंडित नेहरू कुंभ में आए तो अव्यवस्था के कारण यहां भगदड़ मच गई थी: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:13 PM (IST)
पहले कुंभ का मेला होता था तो भ्रष्टाचार की बाते सामने आती थीं। इस बार कुंभ का मेला हुआ तो शान से माथा ऊंचा हो गया, भ्रष्टाचार का एक भी आरोप इस बार कुंभ में नहीं लगा। पहले कुंभ का मेला होता था तो चोरी की शिकायतें आती थीं। इस बार कुंभ में चोरी की भी कोई शिकायत नहीं आई: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:12 PM (IST)
जब सरकार बदलती है, नीयत बदलती है, तब कैसा परिणाम आता है वो इस बार प्रयागराज में आयोजित कुंभ के मेले ने दिखा दिया: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:11 PM (IST)
पहली बार केंद्र में सरकार चुनने के लिए 21वीं सदी में जन्में युवा वोट देंगे। वे ओजस्वी हैं, तेजस्वी हैं, जवान हैं और उनके सपने भी जवान हैं। मैं उन सभी युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:11 PM (IST)
दूसरी- जब कर्नाटक का नतीजा आया तो नतीजे उनके पक्ष में नहीं थे लेकिन फिर भी सबने वहां जाकर हाथ पकड़कर फोटो खिंचाई और उनके रागदरबारियों ने हवा बनाई कि गठबंधन हो गया। अब मोदी बच नहीं सकेगा। बैंगलोर से निकल कर दिल्ली पहुंचते-पहुंचले ये एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:08 PM (IST)
इस चुनाव की कई विशेषताएं हैं, पहली-कांग्रेस पार्टी जिसने देश पर सालों तक राज किया, इतने सारे लोग उनके पास हैं, इनके पास पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्मंत्रियों और मंत्रियों का ढेर है फिर भी कांग्रेस इस चुनाव में सबसे कम सीटों पर लड़ रही है क्योंकि उन्हे लोग नहीं मिल रहे हैं: यूपी के कौशाम्बी में पीएम मोदी
- May 01, 2019 2:08 PM (IST)
अयोध्या के बाद अब उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी।
- May 01, 2019 12:26 PM (IST)
हम एक नए हिन्दुस्तान के रास्ते पर चल पड़े हैं। जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। खतरा सीमा के भीतर हो या फिर सीमा पार, नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। गोली का जवाब गोले से देगा: यूपी के अयोध्या में PM मोदी
- May 01, 2019 12:25 PM (IST)
सपा-बसपा हो कांग्रेस, आतंक पर नर्मी का इनका पुराना रिकॉर्ड रहा है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं, और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे। आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने की फिराक में हैं: यूपी के अयोध्या में PM मोदी
- May 01, 2019 12:25 PM (IST)
आस्था और पर्यटन पर सबसे बड़ा खतरा होता है, आतंकवाद का। अभी हाल में हमने देखा है कि श्रीलंका में क्या हुआ? कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी तो थी। अयोध्या में, फैजाबाद में कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं: यूपी के अयोध्या में PM मोदी
- May 01, 2019 12:18 PM (IST)
देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक बहुत व्यापक कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किट पर काम चल रहा है। रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, जहां-जहां भी प्रभु राम के निशान हैं, उन सभी स्थानों को विकसित किया जा रहा है: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:17 PM (IST)
जब कोरिया की फर्स्ट लेडी, वहां के राष्ट्रपति की पत्नी, यहां अयोध्या में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आती हैं, तो इसकी चर्चा हर तरफ होती है। जब आसियान समिट के दौरान, वहां से आए कलाकार अपने-अपने देशों में प्रचलित रामायण के अंश प्रस्तुत करते हैं, तो सबकी नजर जाती है: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:16 PM (IST)
अयोध्या में दीप तो हज़ारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है, देश का गौरव बढ़ता है: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:15 PM (IST)
योग, हमारी संस्कृति का हिस्सा सदियों से है। लेकिन पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस मनाए, ये काम हमारी सरकार ने ही किया है। कुंभ भी हजारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:15 PM (IST)
हमारे गरीब श्रमिक भाई-बहनों को इलाज में पैसे न खर्च करने पड़ें, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना भी हम चला रहे हैं। इस योजना के तहत उन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना तय हुआ है। हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा बहनें, ANM बहनें, हमारे डाकिए साथी, बरसों बाद इन सभी की वेतन वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:10 PM (IST)
पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों के बारे मे सोचा है, श्रमिकों के बारे मे सोचा है। हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है। हम पीएम श्रम योगी मानधन योजना लाए हैं। इससे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:09 PM (IST)
क्या पिछले 60-70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उछालने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी। हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों को, गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया: अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:08 PM (IST)
क्या समाजवाद की बात करने वालों को, लोहिया जी की बात करने वालों को गरीबों की, श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी? क्या बहुजन हिताय की बात करने वालों को, बाबा साहेब की बात करने वालों को, श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी: यूपी के अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 12:03 PM (IST)
सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस इनकी सच्चाई जानना जरूरी है। बहनजी ने बाबा साहिब के नाम का प्रयोग किया लेकिन उनके सिद्धान्तों के विपरीत काम किया। सपा ने लोहिया जी के नाम का प्रयोग किया, लेकिन उनके आदर्शों को तहस नहस किया: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 01, 2019 12:02 PM (IST)
बाबा साहब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, वहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की धरती है। स्वाभिमान की धरती है, पिछले 5 साल में ये स्वाभिमान बढ़ा है: अयोध्या में पीएम मोदी
- May 01, 2019 11:58 AM (IST)
अयोध्या के मया बाजार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं PM मोदी।
- May 01, 2019 11:38 AM (IST)
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा।
- May 01, 2019 11:37 AM (IST)
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे नरेंद्र मोदी। मया बाजार में जनसभा को करेंगे संबोधित।
- May 01, 2019 10:23 AM (IST)
समाजवादी पार्टी के नेता राकेश यादव की उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या। जिले के हरदुआगंज क्षेत्र की घटना।
- May 01, 2019 10:22 AM (IST)
सार्वजनिक स्थल पर बुर्का बैन की शिवसेना की मांग पर बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकी नहीं होतीं, और यदि वे आतंकी हैं तो बुर्का उतरवाना चाहिए। यह एक रिवाज है और उन्हें इसे पहनने का हक है। भारत में बुर्के पर बैन नहीं होना चाहिए।
- May 01, 2019 6:45 AM (IST)
इसके अलावा प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के कौशांबी, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और राजस्तान के जयपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- May 01, 2019 6:44 AM (IST)
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2017 के विधानसभा चुनावों और प्रियंका इस महीने की शुरुआत में अयोध्या आ चुकी हैं। दोनों हनुमानगढ़ी मंदिर गए थे, लेकिन विवादित स्थल से दूरी बनाकर रखी थी।
- May 01, 2019 6:43 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोसाईंगंज के मया बाजार में रैली करेंगे, जो अयोध्या-अंबेडकरनगर जिले की सीमा पर एक कस्बा है। यहां से अयोध्या के विवादित ढांचे की दूरी सिर्फ 25 किलोमीटर के आसपास है।
- May 01, 2019 6:43 AM (IST)
नरेंद्र मोदी बुधवार को बतौर प्रधानमंत्री पहली बार अयोध्या जिले का दौरा करेंगे, लेकिन अयोध्या के किसी मंदिर में जाने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है।