A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: IT की छापेमारी पर बोले अहमद पटेल, 'सरकार हमारे पास आई तो पता चेलेगा कि कौन है असली चोर'

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: IT की छापेमारी पर बोले अहमद पटेल, 'सरकार हमारे पास आई तो पता चेलेगा कि कौन है असली चोर'

आज दिनभर के राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

<p>Congress leader Ahmed Patel</p>- India TV Hindi Image Source : ANI Congress leader Ahmed Patel

लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को है, और ऐसे में आज शाम को उन सीटों पर प्रचार अभियान थम जाएगा जहां ये चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी प्रमुख दल आज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं, चुनाव के अन्य चरणों में अपने-अपने दलों को आगे रखने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता रैलियों में व्यस्त हैं। ये कवायदें आज मंगलवार को भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है। आज दिनभर के राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 7:52 PM (IST)

    अहमद पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस के व्यक्ति के घर से नोट मिले हैं। लेकिन, असली चोर कौन है? वो अगर सरकार में नहीं हो या कुछ दिनों के लिए सरकार अगर हमारे पास आ जाए तो पता चलेगा कि सबसे बड़ा चोर कौन है।'

  • 7:49 PM (IST)

    कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने IT की छापेमारी पर कहा कि 'मैं उनसे (एस एम मोईन, जिनके घर छापेमारी हुई) मिला था। अगर मेरा स्टाफ पूरे दिन ऑफिस नहीं आता तो मुझे चिंता होती है। BJP की नीति अपने विरोधियों को निशाना बनाने की है। वही चुनाव जीतने के लिए ये कर रहे हैं।'

  • 7:39 PM (IST)

    अमित शाह ने ओडिशा के पुरी में रोड शो किया। इस दौरान पुरी से BJP उम्मीदवार संबित पात्रा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

  • 7:22 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जब कांग्रेस जैसे दल 'देशद्रोहियों' का पक्ष लें तो जनता के सामने उसकी वास्तविकता उजागर करनी चाहिए।

  • 6:04 PM (IST)

    हमारे घोषणापत्र में हमने अपने सशस्त्र बलों को मजबूत करने का वादा किया है और २०३० तक भारत को शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में स्थान मिलेगा । हम अगले पांच साल में हासिल कर लेंगे जो पिछले ७० साल में नहीं किया जा सका: PM मोदी

  • 5:51 PM (IST)

    सबरीमाला को लेकर जो आपकी भावनाएं हैं, वही भाजपा की भी हैं। पूरा प्रयास होगा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा पद्धति का विषय विस्तार से रखा जाए। हम कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले: पीएम मोदी

  • 5:51 PM (IST)

    कांग्रेस और उसके महामिलावटी साझियों ने सबरीमाला के साथ क्या किया, ये आपने भी देखा है। कम्यूनिस्टों ने, अपनी आस्था की रक्षा के लिए रास्ते में खड़े भक्तों पर लाठियां बरसाईं, उन्हें जेल में डाल दिया: पीएम मोदी

  • 5:50 PM (IST)

    इस दौरान कांग्रेस के नामदार ने कम्यूनिस्टों को पूरा समर्थन दिया। हमारी आस्था पर कम्यूनिस्टों के हमले को कांग्रेस ने सहमति प्रदान की। और अब नामदार जब केरल से चुनाव लड़ने गए तो उन्होंने सबसे पहले यही कहा- मैं कम्यूनिस्टों के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा: पीएम मोदी

  • 5:50 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष नामदार की सीट ही खतरे में पड़ गयी है। अब जब उनका नेता ही भागता फिर रहा है, तो पार्टी की क्या हालत होगी आप सोच सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:49 PM (IST)

    कांग्रेस ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को अपना पंचिंग बैग दिया है । यह ब्लैकमेलिंग की राजनीति है । यह वंशवाद की राजनीति है, भ्रष्टाचार जो देश में गुस्से का कारण बना हुआ है: पीएम मोदी

  • 5:48 PM (IST)

    कांग्रेस ने मध्यम वर्ग के लोगों को बुलाकर उन्हें स्वार्थी बताकर अभद्रता शुरू कर दी है । मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारे शासन में हर ईमानदार करदाता का सम्मान किया जाएगा: पीएम मोदी

  • 5:47 PM (IST)

    जब देवेगौड़ा जी प्रधानमंत्री थे, तब सोनिया गांधी ने उन्हें बैकस्टैब्ड किया था । कांग्रेस JDS पर भरोसा नहीं करती और इसलिए, नामदार को कर्नाटक से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है:: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

     

  • 5:46 PM (IST)

    एक तरफ हमारा संकल्प पत्र और दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसला पत्र। दोनों की नीति और नीयत में अंतर साफ़ नजर आ जाएगा। जिस पार्टी का विजन और एजेंडा सिर्फ मोदी को हटाने का हो, वो सामान्य लोगों के हित का कैसे सोच सकती है: पीएम नरेन्द्र मोदी

  • 5:44 PM (IST)

    यूपीए के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के दौरान मुद्रास्फीति दो अंकों तक पहुंच गई थी, लेकिन राजग सरकार के दौरान यह फिर से सामने आया है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

     

  • 5:43 PM (IST)

    हालांकि कांग्रेस ने भारत को 2G scam दिया, हमने सस्ते स्मार्टफोन्स और वर्ल डी में सबसे सस्ता डेटा दिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

     

  • 5:41 PM (IST)

    जब कांग्रेस और उसके साथी सरकार में थे, तो महंगाई डबल डिजिट तक पहुंच गई थी।अब हमारी सरकार है तो महंगाई पर पूरी तरह नियंत्रण लगा है।आपकी रसोई का बजट हमने बिगड़ने से रोका है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

  • 5:39 PM (IST)

    स्वच्छता हो, संस्कृति हो, सुरक्षा हो या स्पेस टेक्नोलॉजी, 21वीं सदी के भारत को मजबूत करने वाले ये फैसले अगर ये चौकीदार ले पाया है, तो इसके पीछे आपका भरोसा और विश्वास है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:37 PM (IST)

    हमारे घोषणापत्र में हमने अपने सशस्त्र बलों को मजबूत करने का वादा किया है और २०३० तक भारत को शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में स्थान मिलेगा । हम अगले पांच साल में हासिल कर लेंगे जो पिछले ७० साल में नहीं किया जा सका: PM

  • 5:35 PM (IST)

    कुछ दलों का एकमात्र एजेंडा मोदी को हटाना है । आप उन्हें लोगों के कल्याण के लिए काम करने की उम्मीद नहीं कर सकते: पीएम मोदी

  • 5:32 PM (IST)

    बीते 5 वर्ष में आपके इस सेवक ने सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर चलने का प्रयास किया है।

    स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कनेक्टिविटी तक हमारे प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ मैसुरू को और इस पूरे क्षेत्र को हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:30 PM (IST)

    मैसूर का मैसेज साफ़ है-फिर एक बार मोदी सरकार: पीएम मोदी

  • 5:30 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 4:59 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रियंका गांधी ने कहा कि 'हमें बहुत उम्मीद है कि हम जीतेंगे, जनता में BJP के लिए बहुत गुस्सा है और कांग्रेस के लिए समर्थन है। मैं यहां कि जनता से अपील करती हूं कि हमारे उम्मीदवार को वोट करें।'

  • 4:55 PM (IST)

  • 4:55 PM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपनी एक रैली में पीएम मोदी को लेकर कहा कि मीडिया सिर्फ मोदी को ही इसलिए दिखाती है क्योंकि वो (मोदी) हर सुबह उठकर चेहरे पर मेकअप करते हैं।

  • 12:22 PM (IST)

    मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स को कहना चाहता हूं कि आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:21 PM (IST)

    आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या? आपका पहला वोट किसान के खेत में पानी पहुंचे इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:21 PM (IST)

    मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स को कहना चाहता हूं, आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए। देश को मजबूत बनाने के लिए दीजिए, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:20 PM (IST)

    कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। आप देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं। नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:17 PM (IST)

    देश के करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पहली बार 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन हम सुनिश्चित कर रहे हैं। अब देश के करोड़ों छोटे मेहनती दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा से जोड़ना हमारा संकल्प है: महाराष्ट्र के लातूर में पीएम मोदी

  • 12:16 PM (IST)

    कांग्रेस का ढकोसला पत्र उनकी चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश की आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए है। कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु 23 मई तक है, हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 सालों के लिए है: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:15 PM (IST)

    कांग्रेस का ढकोसला पत्र वोट के लिए है, हमारा संकल्प पत्र वोटर के लिए है। कांग्रेस का ढकोसला पत्र अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश के विकास की सिद्धि के लिए है: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:05 PM (IST)

    डेढ़ करोड़ गरीबों को अपने पक्के घर हमने दिए हैं। 2022 तक हर बेघर को अपना घर देना हमारा संकल्प है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हमारी सरकार ने 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष मुफ्त इलाज का प्रबंध किया है। अब हमने हर गरीब के दरवाज़े पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ले जाने का संकल्प लिया है: लातूर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:04 PM (IST)

    कांग्रेस और उनके साथी किसान और किसानों की जरूरत को कभी समझ ही नहीं पाए। देश के करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पहली बार 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन हम सुनिश्चित कर रहे हैं। अब देश के करोड़ों छोटे मेहनती दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा से जोड़ना हमारा संकल्प है: लातूर में पीएम मोदी

  • 12:01 PM (IST)

    कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए? वायु सेना से कितने सबूत चाहिए? अरे जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है: लातूर रैली में PM मोदी

  • 12:01 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या ही जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे? इनकी सच्चाई देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए: लातूर में PM मोदी

  • 12:00 PM (IST)

    कांग्रेस वालों दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो, कांग्रेस वालों आपके उपर मानवाधिकार की बातें शोभा नहीं देती। कांग्रेस ने तो बाला साहेब जी का वोट देने का अधिकार छीन लिया था: लातूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:55 AM (IST)

    कांग्रेस ने घोषणा की है कि देश को गाली देने वालों और टुकड़े-टुकड़े कहने वालों को खुला लाइसेंस देंगे और देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे। पाकिस्तान भी तो यही चाहता है कि भारत के खिलाफ काम करने वालों को खुली छूट मिल जाए: लातूर में पीएम मोदी

  • 11:53 AM (IST)

    राष्ट्र की सुरक्षा हमारा काम और हमारा संकल्प है और कांग्रेस और उसके साथियों की देश विरोधी सोच है। वो कहते हैं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है: लातूर में PM मोदी

  • 11:53 AM (IST)

    नक्सलियों पर प्रहार और आदिवासी भाई-बहनों के पास विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने मेहनत की है और नक्सल और माओवाद से मुक्त भारत बनाने का हमारा संकल्प है: लातूर में PM मोदी

  • 11:51 AM (IST)

    संकल्पित भारत, सशक्त भारत बनाने का संकल्प हमने देश के सामने रखा है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। इसी भावना पर नए भारत के निर्माण के लिए हम देश के जन-जन की भागीदारी चाहते हैं: लातूर में PM मोदी

  • 11:46 AM (IST)

    2014 में हम आपके सामने कुछ लक्ष्यों को लेकर आए थे, इन लक्ष्यों को पाने में आपने हमें जो सहयोग दिया, उसके लिए मैं आपका आभार जताता हूं: महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री मोदी

  • 11:45 AM (IST)

    इतने तापमान में आप जो भयंकर तपस्या कर रहे हैं, उसे में ब्याज समेत विकास करके लौटाऊंगा: महाराष्ट्र के लातूर में प्रधानमंत्री मोदी

  • 11:43 AM (IST)

    लातूर की रैली में पहुंंचे पीएम मोदी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी साथ हैं मौजूद। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद।

  • 10:19 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में देश की 91 सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। पहले चरण में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, नागालैंड, लक्षद्वीप, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश की 91 सीटों पर मतदान होगा।

  • 10:10 AM (IST)

    मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह द्वारा जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में भीड़ लेकर जाने के मामले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा तीन अन्य दिग्गज नेताओं के खिलाफ ओमती थाने में FIR भी दर्ज करवाई गई है, जिनमें सांसद प्रहलाद पटेल, पूर्व मंत्री शरद जैन और वीडी शर्मा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 5 अन्य भाजपा नेताओं पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

  • 10:09 AM (IST)

    उन्नाव सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है। उन्नाव सीट से प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र भरा था। इस दौरान उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला था, जबकि उनके पास सिर्फ 13 गाड़ियों को ले जाने की इजाजत थी।

  • 10:07 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में दुल्हे के वेश में नामांकन करने पहुंचे संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैध राज किशन। बोले- राजनीति का दामाद बनकर जा रहा हूं, दुल्हन तो 28 मई के बाद आएगी।

  • 7:49 AM (IST)

    मोदी और ठाकरे ने इससे पहले अरब सागर के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए आधारशिला रखने के एक कार्यक्रम में दिसंबर 2016 में मुंबई में आखिरी बार मंच साझा किया था। 

  • 7:48 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टियों के गठबंधन के बाद पहली बार मंगलवार को महाराष्ट्र में एक रैली में मंच साझा करेंगे।