A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव LIVE: गुजरात के लिए BJP के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह के अलावा विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल

लोकसभा चुनाव LIVE: गुजरात के लिए BJP के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह के अलावा विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल

सियासी रस्साकशी के बीच हम आपको चुनाव से जुड़े सारे बड़े अपडेट्स देते रहेंगे, हमारे साथ यूं ही बने रहें।

<p>bjp supporters</p>- India TV Hindi bjp supporters

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। वहीं, अन्य दलों के नेता भी इन चुनावों में खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों एनडीए और यूपीए के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए हैं और यह सिलसिला आगे भी यूं ही जारी रह सकता है। इस पूरी सियासी रस्साकशी के बीच हम आपको चुनाव से जुड़े सारे बड़े अपडेट्स देते रहेंगे:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 5:53 PM (IST)

    बीजेपी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 स्टार प्रचारकों के नाम दिए गए हैं। ये सभी स्टार प्रचारक आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। लिस्ट में पहले नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का नाम है। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय का नाम भी शामिल है।

  • 4:36 PM (IST)

    अगस्ता केस में ED की चार्जशीट से कई खुलासे हुए, ED को झूठा करार देने से दस्तावेज मिट नहीं जाते। फरवरी 2013 में हस्के के घर से अगस्ता डील से जुड़े दस्तावेज मिले, RG, FM, AP का जिक्र था: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अरुण जेटली

  • 4:29 PM (IST)

    राहुल गांधी जिस विषय को नहीं जानते उस पर खूब बोलते हैं, वह अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं देते। वह स्वीट हार्ट डील कर रहे हैं: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली

  • 2:50 PM (IST)

    यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं। याद रखिएगा वो बोटी-बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सुरक्षा और सम्मान देने वाले लोग हैं: सहारनपुर रैली में PM मोदी

  • 2:37 PM (IST)

    उनकी ज़ुबान दंगों के संरक्षकों के विरुद्ध नहीं उठती, हां इस चौकीदार को गाली देने के लिए वो गली-गली घूम रहे हैं। छोटे चौधरी तो उनसे भी आगे बढ़ गए हैं। चौधरी साहब को ये याद दिलाना आपका दायित्व है, कि उनका भी ठेका किसी ने आपको नहीं दिया है। हमेशा राष्ट्रहित के लिए, किसान हित के लिए समर्पित रहे चौधरी चरण सिंह जी को आज इन बयानों से कितना दुःख हो रहा होगा, आप समझ सकते हैं: सहारनपुर रैली में पीएम मोदी

  • 2:36 PM (IST)

    चौधरी अजीत सिंह ने तो इस स्वार्थ में सारी हदें ही पार कर दी हैं। तब अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी अपने स्वार्थ के लिए वो इस क्षेत्र में आप पर हुए अत्याचारों को भूल गए हैं: सहारनपुर रैली में पीएम मोदी

  • 2:23 PM (IST)

    शामली में, कैराना का वो मॉडल जब घरों पर, दुकानों पर, कब्जे वाले गिरोह खुलेआम घूमा करते थे, पलायन के वो दिन अपने राजनीतिक फायदे के लिए बुआ-बबुआ भुला सकते हैं, लेकिन क्या आप उसको भूल सकते हैं: यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी

  • 2:23 PM (IST)

    जात-पात, बिरादरी के आधार पर कैसे जुल्म हुए, बेटियों के साथ क्या-क्या अन्याय हुआ, कितना अत्याचार हुआ, वो सब याद करिए। बहन जी, उन दिनों को अपने स्वार्थ के लिए भुला सकती हैं, लेकिन क्या उत्तर प्रदेश भूल सकता है? सहारनपुर के बाज़ारों में वो आगज़नी, व्यापारियों के साथ वो अत्याचार, क्या यूपी वो दिन भुला सकता है: यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी

  • 2:22 PM (IST)

    सहारनपुर, कैराना और मुजफ्फरपुर समेत पूरे पश्चिमी यूपी में ये फैला रहे हैं कि सहारनपुर एक नई प्रयोगशाला है। लेकिन आप याद करिए, जब दिल्ली में महामिलावट की सरकार थी और यहां सपा की सरकार थी, तब एक प्रयोग इन्होंने मुज़फ्फरनगर में भी किया था: यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी

  • 1:03 PM (IST)

    फसल की लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने की बरसों पुरानी मांग को पूरा करने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है। यूपी के 2 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को हज़ारों करोड़ रुपए की सीधी मदद हर वर्ष मिलनी शुरु हुई है: अमरोहा रैली में पीएम मोदी

  • 1:02 PM (IST)

    कनेक्टिविटी के साथ-साथ बैंकों को छोटे उद्यमियों और युवाओं के लिए बैंकों से ऋण को बहुत आसान कर दिया है। अब तो छोटे उद्यमियों के लिए 1 करोड़ रुपए तक के ऋण की स्वीकृति ऑनलाइन करने की भी व्यस्था हमने की है। जवान हों, नौजवान हों या फिर किसान, चौकीदार की सरकार ने हर हित की रक्षा करने का काम किया है। गन्ना किसानों का पैसा उसी सीज़न में चुकाया जाए, इसका गंभीर प्रयास हो रहा है: अमरोहा रैली में पीएम मोदी

  • 1:01 PM (IST)

    अपनी बहन प्रियंका के साथ झगड़े के सवाल पर राहुल ने कहा, प्रियंका के साथ झगड़े नहीं होते, वह मुझे मीठी चीजें खिलाकर मोटा करने की कोशिश करती हैं।

  • 1:00 PM (IST)

    गुंडागर्दी हो, बिजली की समस्या हो, खराब सड़कें हों, ये एक बड़ा कारण था जिसकी वजह से यहां उद्योग लगाने से लोग डरने लगे थे। इस स्थिति को बदलने के लिए, निवेशकों को विश्वास दिलाने की एक ईमानदार कोशिश की जा रही है। सौभाग्य योजना के तहत यूपी के 77 लाख गरीब परिवारों के घरों तक मुफ्त में बिजली कनेक्शन पहुंचा है, तो अमरोहा और शामली में एक लाख से अधिक गरीब परिवारों को रोशनी मिल चुकी है। कई गांव जो गंगा जी की गोद में बसे थे, वहां खंभे नहीं लग सकते थे, फिर भी सोलर पैनल से बिजली पहुंचाई गई: अमरोहा रैली में पीएम मोदी

  • 12:59 PM (IST)

    वोटबैंक की पॉलिटिक्स ने देश का बहुत नुकसान किया है। याद करिए, पश्चिमी यूपी में पहले गुंडागर्दी की, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति थी? समाजवादी पार्टी की सरकार के समय अपराधियों को खुली छूट मिल गई थी। ये अमरोहा, ये शामली, पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ऐसा कोई दिन नहीं होता था, जब बेटियों के साथ अत्याचार की, व्यापारियों के साथ लूट-पाट की, वारदातें नहीं होतीं थीं। कितनी ही बेटियों ने इस वजह से स्कूल जाना तक छोड़ दिया था: अमरोहा रैली में पीएम मोदी

  • 12:57 PM (IST)

    बाबू जगजीवन राम अगर आज जीवित होते तो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर उन्हें कितनी पीड़ा होती। यदी कांग्रेस और महामिलावट वाले जीतते हैं तो बाबूजी के आदर्शों का कभी सम्मान नहीं होगा: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:56 PM (IST)

    वह पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री बने, वहां का संविधान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन इसके बावजूद उनको वहां अपमानित किया गया, एक वर्ग का होने की वजह से उनका जीना मुश्किल कर दिया गया। लेकिन पाकिस्तान से वापस आने के बाद तब की कांग्रेस सरकार ने उनके साथ और बुरा किया। अपनी मृत्यु तक वह बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में रहे: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:55 PM (IST)

    उसी दौर में हमारे देश में एक और महान नेता हुए थे जोगेंद्र नाथ मंडल। आपने उनका नाम नहीं सुना क्योंकि आजादी के बाद की कांग्रेस सरकारों ने उनके इतिहास को भी आपके सामने नहीं आने दिया। जोगेंद्र नाथ मंडल, बाबा साहेब के बहुत करीबी साथी थे। कानून के विद्वान थे। लेकिन जिन्ना के बहकावे में आकर, बंटवारे के समय वह पाकिस्तान चले गए थे: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:53 PM (IST)

    सिर्फ एक परिवार की पहचान बनाने के लिए प्रतिष्ठा के लिए, एक परिवार के स्वार्थ की सिद्धि के लिए कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का भी अपमान किया था। कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराया था, देश के प्रति बाबा साहेब के योगदान को भुलाने की साजिश रची थी। बाबा साहेब ने उस परिवार को चुनौती थी, इसलिए बाद की पीढ़ियों ने भी बाबा साहेब से निरंतर बदला लिया। वो तो आज वोटबैंक की मजबूरी है, जो कांग्रेस बाबा साहेब का नाम लेती है, वरना ये वही कांग्रेस है जिसने दशकों तक उनकी फोटो तक संसद में लगने नहीं दी थी: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:53 PM (IST)

    बीते 5 वर्षों से धमाके रुक गए क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है। आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी खोजकर सजा देगा। मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता, तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद हैं। देश को आगे बढ़ाना है तो हम सब को मिलकर साथ चलना होगा। कुछ लोग हैं जो देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, अलग-अलग जातियों के नाम पर अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के स्वार्थ को समझिए: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:52 PM (IST)

    पुणे में छात्रों के साथ संवाद में राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे नरेंद्र मोदी से प्यार है। उनके प्रति मुझे गुस्सा नहीं है। लेकिन उनके मन मे मेरे बारे में गुस्सा है।'

  • 12:51 PM (IST)

    राहुल गांधी से पूछा गया कि यदि उनके ऊपर बायोपिक बनी तो उनकी हिरोईन कौन होगी, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने जवाब दिया कि मेरा काम ही मेरी हिरोईन है।

  • 12:50 PM (IST)

    कभी लखनऊ में धमाके होते थे, कभी रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में धमाके होते थे, कभी भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी को दहला दिया जाता था, कभी रामपुर के CRPF कैंप पर हमला हो जाता था। अकसर इन हमलों के तार यूपी के अलग-अलग इलाकों तक जाते थे। देश की एजेंसियां बहुत मेहनत से उन हमलों में शामिल लोगों को पकड़ती थीं। लेकिन वोटबैंक की अपनी सियासत की वजह से बुआ-बबुआ की सरकारें उन्हें छोड़ देती थीं: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:49 PM (IST)

    कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाज पार्टी हो, आतंकवाद पर इसी नरम रवैये की वजह से कुछ लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं। इन दलों ने सिर्फ आतंक को ही मदद नहीं दी है, इन्होंने आपके जीवन, आपके अस्तित्व को भी संकट में भी डालने का काम किया है। उन दिनों को याद कीजिए, जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, बसपा की सरकार थी, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी तब क्या होता था: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:48 PM (IST)

    आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना, कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। जब भारत डंके की चोट पर दुश्मन को मारता है, तब कुछ लोग भारत में रो रहे हैं। जब पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है, तो ये पाकिस्तान के पक्ष की बातें कर रहे हैं, वहां पर हीरो बन रहे हैं: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:48 PM (IST)

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एयरस्ट्राइक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि एयरस्ट्राइक पर हम नहीं बल्कि पीएम मोदी राजनीति कर रहे हैं।

  • 12:46 PM (IST)

    देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:37 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के संवाद न करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मैं तो जनता के साथ संवाद करता हू्ं, पीएम क्यों नहीं करते? सवालों के जवाब क्यों नहीं देते?

  • 12:36 PM (IST)

    एयरस्ट्राइक पर बोलते हुए राहुल ने कहा- इसका क्रेडिट एयरफोर्स को दिया जाना चाहिए। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

  • 12:35 PM (IST)

    राहुल गांधी ने मेहुल चौकसी, विजय माल्या, नीरव मोदी और अनिल अंबानी का जिक्र करते हुए कहा कि आज का बैंकिंग सिस्टम 15 से 20 बिजनेसमैन हाईजैक कर चुके हैं, इसलिए युवाओं को जल्दी लोन नही मिलता।

  • 12:33 PM (IST)

    कल ही आपके इस प्रधानसेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ज़ायद मेडल देने का ऐलान किया है। मैं यूएई की सरकार और वहां की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये सम्मान मोदी का नहीं है, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों का है, खाड़ी देशों के विकास में योगदान दे रहे लाखों भारतीयों का है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:31 PM (IST)

    बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है, उसके लिए मैं आपके सामने बहुत विनम्रता के साथ शीश झुकाता हूं, आपको नमन करता हूं: अमरोहा में पीएम मोदी

  • 12:26 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पुणे में 5 हजार छात्रों से संवाद कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि वह नीति आयोग का नाम बदलकर एक बार फिर प्लानिंग कमिशन करेंगे।

  • 11:49 AM (IST)

    मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं नीतीश कुमार ने एनडीए में लौटने के 6 महीने बाद ही हमसे दोबारा गठबंधन करने की कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने कई तरह से संपर्क करने की कोशिश कीः नीतीश कुमार द्वारा दोबारा आरजेडी के साथ गठबंधन की कोशिश के दावों पर तेजस्वी यादव

  • 10:36 AM (IST)

    सहारनपुरः बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी उमर अली खान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज। पुलिस का कहना है कि खान ने केवल जनसभा की अनुमति ली थी, लेकिन उन्होंने जुलूस निकाला और डीएम के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

  • 10:36 AM (IST)

    चुनाव प्रचार के दौरान रेप के आरोपी आरजेडी विधायक राजवल्लभ यादव के समर्थन में उतरीं राबड़ी देवी ने कहा, 'जिस तरह से राजवल्लभजी को ये लोग फंसाने का काम किया। जेल भेजने का काम किया, यादवों को बदनाम करने का काम किया। विभा देवी प्रत्याशी हैं, इनको जिताने का काम कीजिएगा।'

  • 7:28 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने एक बयान में कहा कि मोदी अमरोहा और सहारनपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सहारनपुर में 11 अप्रैल को अमरोहा में 18 अप्रैल को मतदान है।

  • 7:28 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के पुणे में छात्रों के साथ संवाद करेंगे।