A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव LIVE: बीजेपी ने कहा, सेना का मनोबल गिरानेवाला है कांग्रेस का घोषणापत्र

लोकसभा चुनाव LIVE: बीजेपी ने कहा, सेना का मनोबल गिरानेवाला है कांग्रेस का घोषणापत्र

यहां हम आपको लोकसभा चुनावों की सियासत से जुड़ी सारी बड़ी अपडेट्स देंगे, हमारे साथ बने रहें:

Nirmala Sitharaman- India TV Hindi Nirmala Sitharaman

लोकसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है सियासी पारा उतनी ही तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया और जनता से तमाम वादे किए। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इस घोषणापत्र के कई वादों पर अपनी आपत्तियां जताईं, जिनमें आफ्सपा, न्याय और अन्य मुद्दे शामिल हैं। बुधवार को भी सियासी दलों के बीच इस तरह की नोंक-झोंक जारी रहने की पूरी संभावना है। यहां हम आपको लोकसभा चुनावों की सियासत से जुड़ी सारी बड़ी अपडेट्स देंगे, हमारे साथ बने रहें:

Live updates : Lok Sabha Elections 2019 Live Updates

  • 12:50 PM (IST)

    कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों पर अमल करने से सेना का मनोबल गिरेगा। एक तरफ शहीद का दर्जा देने की मांग कांग्रेस करती है, दूसरी अफस्पा के कानून को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण 

  • 12:49 PM (IST)

    कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादे एक तरह से टेररिस्ट फ्रेंडली हैं, इसके कई प्रवाधानों का दुरुपयोग होने की संभावना है: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

  • 12:46 PM (IST)

    कांग्रेस के घोषणापत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने साधा निशाना। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अलगाववादियों की मदद करना चाहती है कांग्रेस।

  • 11:14 AM (IST)

    अटल जी ने जो काम शुरु किया, उसको आपके इस चौकीदार की सरकार ने आगे बढ़ाया और हर 15 दिन में एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी नॉर्थ ईस्ट में लगाई। बीते 5 वर्षों में, मैं खुद 30 से ज्यादा बार और सैकड़ों बार केंद्र सरकार के मंत्री इस पूरे क्षेत्र में आ चुके हैं। हम बार-बार आपके बीच आते हैं, क्योंकि हमें मां भारती के कोने-कोने से लगाव है, जन-जन से लगाव है। कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए, सत्ता के लिए आपको याद करती है, क्योंकि वहां सिर्फ एक ही परिवार से लगाव है: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:14 AM (IST)

    उनके ‘ढकोसला पत्र’ में देखिए, नॉर्थ ईस्ट कहां होता है? उनके बजट उठाकर देख लीजिए, नॉर्थ ईस्ट को वो कितना स्पेस देते थे, आपकी आवश्यकताओं को कितना सम्मान देते थे? ये कांग्रेस ही है जिसने नॉर्थ ईस्ट को ना तो दिल में जगह दी और ना ही दिल्ली में। दूसरी तरफ भाजपा है, जिसने नॉर्थ ईस्ट के दिल को भी जोड़ा और दिल्ली को आपके पास लेकर चली आई। ये अटल जी ही थे, जिन्होंने पहली बार नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:13 AM (IST)

    कांग्रेस के इतने प्रधानमंत्री हुए, वो कितनी बार अरुणाचल आए? आपने कांग्रेस को इतने सालों तक प्यार दिया, क्या उन्होंने आपके प्यार को सम्मान दिया? यही कांग्रेस की हकीकत है, यही नामदारों की असलियत है। उनके लिए वोटबैंक ही सबकुछ है। यही कारण है कि इतने वर्षों तक अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट को उन्होंने भुला दिया था: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:12 AM (IST)

    आप आश्वस्त रहिए, जब तक ये चौकीदार है, तब तक देश को तोड़ने के बारे में सोचने वालों को सौ बार सोचना पड़ेगा। हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लिए जीने-मरने वाले लोग हैं। यही अरुणाचल के आप सभी साथियों की प्रेरणा है, यही 130 करोड़ भारतवासियों का प्रण है: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:12 AM (IST)

    एक तरफ आपका ये चौकीदार, देश के वीर सपूत, देश को तोड़ने वालों के खिलाफ खड़ा हो रहा है। देश के भीतर हो या देश के बाहर, भारत मां पर हमला करने वालों के खिलाफ आपका ये चौकीदार कार्रवाई कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ विचारों से दीवालिया हो चुकी कांग्रेस पार्टी, सत्ता में वापसी की छटपटाहट में आज इस स्तर पर पहुंच गई है। क्या ये देश में अलगाव की आवाज़ को मजबूत करने की कोशिश नहीं है? कांग्रेस का हाथ देश के साथ है या देश के द्रोहियों के साथ: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:11 AM (IST)

    जो तिरंगे झंडे को जलाते हैं, उसका अपमान करते हैं, जो आपकी तरह ‘जय हिंद’ नहीं, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं, जो विदेशी ताकते हाथों में खेलते हैं, जो हमारी विरासत का अपमान करते हैं, जो बाबा साहेब की मूर्तियां तोड़ते हैं, ऐसे लोगों से भी कांग्रेस को सहानुभूति है: अरुणाचल में मोदी

  • 11:10 AM (IST)

    इनके झूठे वादों की स्थिति ये थी कि अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट के 1800 से अधिक गांव और देश के 3 करोड़ से अधिक परिवार 2014 में अंधेरे में जीने के लिए मजबूर थे। आपके इस चौकीदार ने हज़ार दिन के भीतर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा और हज़ार दिन के भीतर वादे को पूरा किया। इतना ही नहीं कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए, हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने की भी एक योजना बनाई: अरुणाचल में मोदी

  • 11:09 AM (IST)

    2004 के अपने ढकोसलापत्र में इन्होंने 2009 तक देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने का वादा किया था। इसके लिए बाकायदा एक प्रोग्राम भी बनाया गया लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। साल 2009 में फिर इनका एक और ढकोसलापत्र आया। पहले के वादे का क्या हुआ ये नहीं बताया। फिर 2014 का चुनाव आया और फिर एक वादा कर डाला कि शहरों में 100 प्रतिशत बिजली देंगे और गांवों में बिजली 90 प्रतिशत तक पहुंचाएंगे: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:07 AM (IST)

    सर्दी गर्मी, बारिश, कैसा भी मौसम हो, कैसी भी परिस्थिति हो, चौकीदार पहरा देते हुए ये भी कहता है- जागते रहो। इसलिए आपका ये चौकीदार भी आपको जागते रहो कह रहा है। इनके भ्रष्ट वायदों से आपको आगाह कर रहा है: अरुणाचल में मोदी

  • 11:06 AM (IST)

    स्वच्छता तो वो विषय था जिस पर संसद में कभी बड़ी-बड़ी चर्चाएं नहीं हुईं, कभी किसी मेनिफेस्टो का अहम मुद्दा नहीं बना लेकिन हमने स्वच्छ भारत बनाने की ठानी और देश के लोगों के सहयोग से आज स्वच्छ भारत के सच्चाई बन रहा है। एक तरफ इरादों वाली सरकार है और दूसरी तरफ सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों वाले नामदार हैं। इन लोगों की तरह ही इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेईमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है। इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं, ढकोसला पत्र कहना चाहिए: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:05 AM (IST)

    हमने स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी-बड़ी लुभावनी बातें नहीं की थीं, लेकिन फिर भी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लागू की। आज इस योजना की वजह से अरुणाचल के 3 लाख गरीब परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध हुई है: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 11:03 AM (IST)

    हमने किसानों की आंखों में धूल झोंक कर, किसानों के नाम पर वोट मांगने का पाप नहीं किया था। फिर भी हमने किसानों के लिए बीज से बाजार तक व्यवस्थाएं बनाईं, तमाम सुधार किए और पीएम किसान सम्मान योजना लागू की। हमने ये नहीं कहा था कि देश के 12 करोड़ किसान परिवारों को, अरुणाचल के 50 हज़ार से अधिक किसानों को, हर वर्ष हज़ारों करोड़ रुपए सीधे बैंक खाते में जमा करेंगे। लेकिन आज देश के 3 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खाते में पहली किश्त के पैसे जमा भी हो गए हैं: अरुणाचल के पासीघाट में पीएम मोदी

  • 11:02 AM (IST)

    हमने तो हर घर को टॉयलेट के सपने नहीं दिखाए थे, लेकिन आज हर घर में शौचालय के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करने की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने गरीब बहनों की रसोई को धुएं से मुक्त करने का ढोल नहीं पीटा था, लेकिन आज 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है: अरुणाचल के पासीघाट में पीएम मोदी

  • 11:02 AM (IST)

    ये आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों, आपका अपमान करने वालों के बीच का चुनाव है। एक तरफ वो दल जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा। जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है: अरुणाचल के पासीघाट में पीएम मोदी

  • 11:01 AM (IST)

    इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है। ये संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है। ये भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है। ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन-रात एक करने वालों और दशकों तक अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है: अरुणाचल के पासीघाट में पीएम मोदी

  • 11:00 AM (IST)

    आपके विश्वास का ही परिणाम है कि आज़ादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं: अरुणाचल के पासीघाट में पीएम मोदी

  • 11:00 AM (IST)

    आपने साथ दिया, तभी हम पासीघाट और इटानगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठा पाए हैं। आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं: अरुणाचल में पीएम मोदी

  • 10:59 AM (IST)

    आपके प्यार का ही परिणाम है कि आज हम अरुणाचल में गांव-गांव में सड़कें हों, नेशनल हाईवे हों, रेलवे हो या फिर एयरवे, कनेक्टिविटी को मजबूत करने में बहुत काम कर पाए हैं: अरुणाचल में पीएम मोदी​

  • 10:58 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 7:53 AM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के लिए मंगलवार को रोड शो किया। 

  • 7:53 AM (IST)

    इसके अलावा पार्टी ने गुजरात से दो और उम्मीदवारों शारदा बेन पटेल को मेहसाणा और सूरत से दर्शना जरदोश को उम्मीदवार बनाया है। इसी के साथ पार्टी अब तक 377 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

  • 7:52 AM (IST)

    भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 3 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। पार्टी ने मलयालम फिल्मों के अभिनेता सुरेश गोपी को केरल की त्रिशूर सीट से उम्मीदवार बनाया है।