A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 विपक्षी एकता को एक और झटका? अब दिल्ली के दौरे पर नहीं जाएंगे कुमारस्वामी

विपक्षी एकता को एक और झटका? अब दिल्ली के दौरे पर नहीं जाएंगे कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को पहले से निर्धारित दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दिया।

Karnataka chief minister HD Kumaraswamy cancels Delhi visit | PTI File- India TV Hindi Karnataka chief minister HD Kumaraswamy cancels Delhi visit | PTI File

बेंगलुरू: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एक बार फिर एकजुट विपक्ष की कवायद तेज हो गई है। हालांकि विपक्षी एकता की मुहिम को उस समय बड़ा झटका लगा जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को पहले से निर्धारित दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दिया। दिल्ली में उन्हें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेना था। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बिना कारण बताए कहा, ‘मुख्यमंत्री का दिल्ली का प्रस्तावित दौरा आज रद्द हो गया है।’

विशेष विमान से जाने वाले थे दिल्ली
इससे पहले मीडिया को जारी किए गए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार कुमारस्वामी को विशेष विमान से 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था और आज शाम को वापस आने से पहले उन्हें विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेना था। जद (एस) सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री को दिल्ली में ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करना था। देश में 19 मई को संपन्न लोकसभा चुनाव के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना से पहले विपक्षी दल निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर ईवीएम और वीवीपैट मशीन के आंकड़ों का मिलान कराने की मांग करेंगे।

ईवीएम को लेकर मचा हुआ है बवाल
विपक्षी दलों ने मतगणना के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर विसंगति पाये जाने की स्थिति में देश भर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम के आंकड़ों के साथ वीवीपैट मशीन की पर्ची से मिलान किये जाने की मांग की थी । इस संबंध में अदालत ने मतगणना के दौरान पूरे देश में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों के ईवीएम आंकड़ों का मिलान वीवीपैट की पर्ची से करने के लिए निर्वाचन आयोग को कहा था, जिससे चुनाव परिणाम आने में देरी हो सकती है। इससे पहले कुमारस्वामी ने मंगलवार को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका जतायी थी। (भाषा)