कोलकाता: लोकसभा चुनावों के अंतर्गत अब सिर्फ अंतिम दौर का मतदान बचा है लेकिन सियासी पारा पूरे उफान पर है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के बाद उपजा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 परगना के मथुरापुर में आयोजित एक रैली में चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। यहां उन्होंने एक तरफ प्रधानमंत्री को जहां झूठा कहा वहीं चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के हाथों बिकने का आरोप लगा दिया।
चुनाव आयोग द्वारा प्रचार के समय को सीमित करने की कार्रवाई पर बोलते हुए ममता ने कहा, ‘कल रात हमें पता चला कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी ताकि हम नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद कोई बैठक न कर सकें। चुनाव आयोग भाजपा का भाई है। पहले यह निष्पक्ष निकाय था, अब देश का हर शख्स कहता है कि यह बीजेपी के हाथों बिक चुका है।’ ममता ने कहा कि मैं दुखी हूं लेकिन मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं यह बात बोलने के लिए जेल जाने को भी तैयार हूं। उन्होंने कहा कि वह सच कहने से नहीं डरतीं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बेहद ही कठोर शब्दों का प्रयोग किया। ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विद्यासागर की प्रतिमा बनाएंगे। प्रतिमा बनाने के लिए बंगाल के पास पैसा है। क्या वह 200 साल पुरानी विरासत को वापस दे पाएंगे? हमने सबूत दिया है और आप कहते हैं कि यह काम TMC ने किया है। क्या आपको शर्म नहीं आई? उन्हें इतना झूठ बोलने के लिए उठक-बैठक करनी चाहिए। झूठे। आरोपों को साबित करें नहीं तो हम आपको जेल में डाल देंगे।’