A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 56 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, मेरठ से उम्मीदवार बदला

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 56 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, मेरठ से उम्मीदवार बदला

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट सोमवार की रात जारी कर दी।

Congress names 56 candidates in fifth list, total 137 names announced | PTI File- India TV Hindi Congress names 56 candidates in fifth list, total 137 names announced | PTI File

नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट सोमवार की रात जारी कर दी। इस लिस्ट में 6 राज्यों की 55 सीटों और केंद्र शासित प्रदेश की एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के 22, असम के 5, ओडिशा के 6, तेलंगाना के 8, यूपी के 3, पश्चिम बंगाल के 11 और लक्ष्‍यदीप के 1 उम्‍मीदवार हैं। राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी थी।

लिस्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से टिकट मिला है। वहीं, अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पूर्व मंत्री प्रिय रंजन दास मुंशी की पत्नी दीपा दास मुंशी को रायगंज से प्रत्याशी बनाया गया है। उत्तर प्रदेश की जिन 3 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया हैं, उनमें गाजियाबाद से डॉली शर्मा, बुलंदशहर से बंसी लाल पहाड़िया और मेरठ से डॉ. हरेंद्र अग्रवाल के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में मेरठ से ओपी शर्मा को उम्मीदवार बनाया था।


कांग्रेस ने लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के अलावा ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी 36 और आंध्र प्रदेश के 132 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 15 नाम, दूसरी लिस्ट में 21, तीसरी लिस्ट में 18 और चौथी लिस्ट में 27 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह कांग्रेस की और से अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए कुल 137 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है।