A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में दिल्ली में हुआ इतने प्रतिशत मतदान, देखने को मिला त्रिकोणीय मुकाबला

लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में दिल्ली में हुआ इतने प्रतिशत मतदान, देखने को मिला त्रिकोणीय मुकाबला

राष्ट्रीय राजधानी में छठे चरण के तहत रविवार को दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।

Lok Sabha Election 2019 Phase 6- India TV Hindi Image Source : PTI Lok Sabha Election 2019 Phase 6

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में छठे चरण के तहत रविवार को दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। अगर वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो रात 8 बजे तक चांदनी चौक 61.85, उत्तर पूर्व दिल्ली 61.76, पूर्वी दिल्ली 57.44, नई दल्ली 55.14, उत्तर पश्चिम दिल्ली 57.58, पश्चिम दिल्ली 58.13 और दक्षिण दिल्ली में 56.69 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि सोमवार तक ही मतदान प्रतिशत के आंकड़े स्पष्ट होंगे। ऊपर दिए डाटा में बदलाव हो सकता है। 

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 164 प्रत्याशी अपनी किस्मत अज़मा रहे थे, जिनमें 18 महिलाएं थी। प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस से उत्तर पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्वी दिल्ली से पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन और दक्षिण दिल्ली से बॉक्सर विजेंद्र सिंह शामिल हैं तो भाजपा की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में चांदनी चौक से केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से भूतपूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अहम उम्मीदवारों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे और पूर्वी दिल्ली से आतिशी शामिल हैं। सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के 13,819 मतदान केंद्रों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहा। 

523 मतदान स्थलों की संवेदनशील के तौर पर पहचान की गई थी और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस, होम गार्ड और अर्द्धसैनिक बलों के 60,000 कर्मियों को तैनात किया गया था। 23 अप्रैल को प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक, दिल्ली में 1.43 करोड़ मतदाता हैं जिनसे से 78,73,022 पुरुष और 64,42,762 महिलाएं एवं 669 तृतीय लिंगी (थर्ड जेंडर) शामिल हैं। दिल्ली में 18-19 साल के 2,54,723 मतदाता हैं। 40,532 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्हें घर से मतदान केंद्र लाने और फिर घर तक छोड़ने की सुविधा मिलेगी। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राजनीतिक पार्टियों और अन्य के खिलाफ करीब 270 प्राथमिकियां और शिकायतें दर्ज की गई हैं।