A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव की हर खबर तुरंत यहां पढ़ें, मैदान में हैं पीएम मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: चुनाव की हर खबर तुरंत यहां पढ़ें, मैदान में हैं पीएम मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह

लोकसभा चुनावों के दिन नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कैंपेनिंग में तेजी ला दी है।

<p>Pm Modi, Amit Shah, Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Pm Modi, Amit Shah, Rahul Gandhi

लोकसभा चुनावों के दिन नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी कैंपेनिंग में तेजी ला दी है। देश की दो सबसे बड़ी पार्टियों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता तूफानी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों ही तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि तेलंगाना में 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव से जुडी सारी जरूरी खबरों और अपडेट्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live updates : Lok Sabha Election 2019 Live Updates

  • 1:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री का काम ही है सुबह उठना और देश के सबसे अमीर 10-15 लोगों की मदद करना, चोर लोगों की मदद करना। मोदी जी ने देश की जनता को वादा किया था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे लेकिन किसी को आजतक नहीं मिले: राहुल गांधी

  • 1:51 PM (IST)

    अगर आप के चंद्रशेखर राव की TRS को वोट देते हैं तो इसका मतलब है कि आप नरेंद्र मोदी और RSS को वोट दे रहे हैं: राहुल गांधी। 

  • 1:49 PM (IST)

    राफेल डील मामले में नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए: तेलंगाना में राहुल गांधी

  • 1:49 PM (IST)

    देश की जनता ने वोट देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री को चौकीदार बनाया, लेकिन वह देश के सबसे बड़े चोर के चौकीदार बन गए: तेलंगाना में राहुल गांधी

  • 1:48 PM (IST)

    मोदी और बीजेपी के खिलाफ लड़ाई केवल कांग्रेस ही लड़ रही है, टीआरएस नहीं, यह पूरा देश जानता है: तेलंगाना में राहुल गांधी

  • 1:48 PM (IST)

    क्या आपके मुख्यमंत्री ने कभी राफेल मुद्दा उठाया? क्या उन्होंने कभी 'चौकीदार चोर है' कहा? यह साझेदारी है, टीआरएस और उनके सांसद नरेंद्र मोदी की मदद करते हैं: तेलंगाना में राहुल गांधी

  • 1:47 PM (IST)

    एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से अपना पर्चा भरा।

  • 12:27 PM (IST)

    साथियों आप ये भी मत भूलिए कि ये वही कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जिसने आजाद मैदान में उन्मादी भीड़ को शहीदों की स्मारक को जूते से रौंदने की खुली छूट दी थी: वर्धा में PM मोदी

  • 12:27 PM (IST)

    जिन्होंने 70 साल तक गरीब को गरीब बनाए रखा वो कभी गरीब का भला नहीं कर सकते है। ये वो लोग हैं जो गरीब के नाम पर पैसा लाकर, उस पैसे से अपनी तिजोरी भरते हैं: वर्धा में PM मोदी

  • 12:26 PM (IST)

    पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है लेकिन ये लोग सबूत मांगते हैं। इनके बयानों की पाकिस्तान में प्रशंसा होती है। आप लोगों को देश का हीरो चाहिए या जो पाकिस्तान में हीरो बनते हैं, वे चाहिए: वर्धा में पीएम मोदी

  • 12:26 PM (IST)

    शरद पवार 10 सालों तक दिल्ली में कृषि मंत्री बनकर बैठे रहे लेकिन महाराष्ट्र के किसानों का कोई भला नहीं किया: वर्धा में पीएम मोदी

  • 12:25 PM (IST)

    NCP में इस समय पारिवारिक युद्ध चल रहा है। पार्टी शरद पवार के हाथों से निकलती जा रही है और स्थिति ये है कि उनके भतीजे धीरे-धीरे पार्टी पर कब्जा करते जा रहे हैं। इसी वजह से एनसीपी को टिकट बंटवारे में भी दिक्कत आ रही है: PM मोदी

  • 12:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कांग्रेस और NCP का गठबंधन कुंभकर्ण की तरह है। दोनों में हर कोई 6-6 महीने तक सोता है। जब महाराष्ट्र के लोगों ने बांध में पानी के लिए अजित पवार से मांग की थी, तब अजित पवार ने कैसी भाषा का इस्तेमाल किया था, वह कोई भूल सकता है क्या?: वर्धा में पीएम मोदी

  • 12:20 PM (IST)

    PM बनने का सपना देखने वाले लोगों ने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया है: NCP नेता शरद पवार पर PM मोदी का तंज

  • 12:20 PM (IST)

    अभी तो पोलिंग में 10 दिन बाकी हैं। लेकिन आज जो आप लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया है, पता नहीं आज कांग्रेस और NCP के लोगों को नींद आएगी की नहीं: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी

  • 12:19 PM (IST)

    2 दिन पहले कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है। अब आप बताइए बरसों से जो साफ सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं: वर्धा में PM मोदी

  • 12:18 PM (IST)

    कांग्रेस के लोग शौचालय को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं, लेकिन जब मैं शौचालय बनाने की बात करता हूं तो मैं समझता हूं कि मैं अपनी माताओं-बहनों की इज्जत का चौकीदार हूं: वर्धा में पीएम मोदी

  • 12:18 PM (IST)

    जब पहले इस प्रकार के प्रयोग होते थे तो उसकी दीर्घा गैलरी में कुछ चुने हुए लोग ही होते थे। लेकिन देश में विज्ञान की ओर रुचि बढ़े और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान बढ़े एवं आम नागरिक भी इसे देख पाए। इसके लिए आज सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे: वर्धा रैली में प्रधानमंत्री मोदी

  • 12:18 PM (IST)

    महात्मा गांधी और विनोबा जी ने स्वच्छता को लेकर जो बात कही थी उसे आप सब भली-भांति जानते हैं। लेकिन कांग्रेस ने उनकी बातों का कितना अनुसरण किया ये भी आप जानते हैं: वर्धा रैली में पीएम मोदी

  • 12:17 PM (IST)

    हमारे लिए गर्व की बात है कि इसरो ने कुछ देर पहले एक ऐतिहासिक सिद्धि हासिल की है। इसके लिए में इसरो को वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं: वर्धा में पीएम मोदी

  • 11:55 AM (IST)

    EVM के साथ VVPAT के 50 फीसदी पर्चियां मिलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट 8 अप्रैल को करेगा अगली सुनवाई। इलेक्शन कमीशन ने अपने हलफनामे में 21 विपक्षी दलों के नेताओं की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसे में मतगणना में 6-9 दिन लगेंगे। चुनाव आयोग के हलफनामे पर अब सभी विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा।

  • 11:33 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से अपने नामांकन के लिए निकल चुके हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब नामांकन के वक्त मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव मौजूद नहीं होंगे।

  • 11:32 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव लोकसभा चुनाव के लिए आज मैनपुरी में अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम मौजूद रहेंगे।

  • 10:31 AM (IST)

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सभा में शामिल होंगे। मोदी 3 अप्रैल को गोंदिया में एक और जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। विदर्भ के 7 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल को जबकि शेष 3 में 18 अप्रैल को मतदान होना है। 

  • 10:30 AM (IST)

    भाजपा-शिवसेना गठबंधन के सभी 10 उम्मीदवार सभा में मौजूद रहेंगे। इन उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर) और हंसराज अहीर (चंद्रपुर), कृपाल तुमाने (रामटेक), रामदास तदास (वर्धा), अशोक नेते (गढ़चिरौली), भावना गवली (यवतमाल-वाशिम), आनंद अडसुल (अमरावती), संजय धोत्रे (अकोला), सुनील मेंढे (भंडारा-गोंदिया) और प्रताप जाधव (बुलढाणा) शामिल हैं। 

  • 10:29 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदर्भ क्षेत्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के तहत वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

  • 9:55 AM (IST)

    ईवीएम के साथ VVPAT के मिलान को लेकर विपक्षी दलों द्वारा दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

  • 8:17 AM (IST)

    जहीराबाद में बैठक के बाद राहुल वानपर्थी में एक और चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हुजूरनगर में सोमवार को अपनी तीसरी और अंतिम जनसभा संबोधित करेंगे।

  • 8:16 AM (IST)

    वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को जहीराबाद में जनसभा संबोधित कर तेलंगाना में 11 अप्रैल को हो रहे चुनावों के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

  • 8:16 AM (IST)

    भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनावों में इन लोकसभाओं में सिर्फ सिकंदराबाद लोकसभा सीट जीती थी। पार्टी ने यहां से इस बार निवर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय को टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने यहां से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जी. किशन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।

  • 8:16 AM (IST)

    भाजपा हैदराबाद में बैठक की तैयारियां जोरों से कर रही है, क्योंकि इस जनसभा में 4 लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव प्रचार होगा। इस जनसभा में हैदराबाद, सिकंदराबाद, मलकानगिरि और चेवेला लोकसभा क्षेत्रों के लोग जुटेंगे।

  • 8:15 AM (IST)

    चार दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा तेलंगाना दौरा है। उन्होंने 29 मार्च को महबूबनगर में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी।

  • 8:15 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम हैदराबाद के एल.बी. स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।