Lok Sabha Chunav 2019: आपकी लोकसभा सीट पर किस नेता के खिलाफ कौन लड़ रहा है चुनाव? पढ़िए पूरी जानकारी
लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। ऐसे में पहले चरण के मतदान वाली लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार 09 अप्रैल (मंगलवार) को थम गया। लेकिन, क्या आप अभी तक भी ये जान पाएं हैं कि आपके लोकसभा क्षेत्र से किस पार्टी का कौन उम्मीदवार मैदान में है या फिर किस नेता के खिलाफ कौन दावेदारी ठोक रहा है?
अगर आप ये पहले से ही जानते हैं तब तो ठीक है। और, अगर नहीं तो हम आपके लिए ऐसे सभी आंकड़े जुटाकर लाएं हैं, जो आपको आपके लोकसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों की जानकारी देने के लिए जरूरी हैं। लेकिन, सवाल ये है कि आपको वो आंकड़े कैसे मिलेंगे। इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को अपनाना होगा।
लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी
1- https://www.indiatv.in/elections इस लिंक पर क्लिक करें
2- वेबपेज खुलने के बाद थोड़ा नीचे स्क्राल करें आपको “अपनी लोकसभा सीट चुनिए” लिखा दिखाई देगा, जिसके ठीक बराबर में आपको आपका राज्य और लोकसभा क्षेत्र चुनने का विकल्प मिलेगा
3- राज्य और लोकसभा क्षेत्र भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें
4- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी जानकारी खुल जाएगी।
सात चरणों में होंगे चुनाव
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है, वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा।