A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 दिल्‍ली: चुनावी (जुबानी) जंग तेज, केजरीवाल ने कहा 'नाचने वाला', मनोज तिवारी ने कहा पूर्वांचल का अपमान

दिल्‍ली: चुनावी (जुबानी) जंग तेज, केजरीवाल ने कहा 'नाचने वाला', मनोज तिवारी ने कहा पूर्वांचल का अपमान

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को उत्तर पूर्व दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को नाचने वाला कह दिया।

<p>arvind Kejariwal And Manoj Tiwari</p>- India TV Hindi arvind Kejariwal And Manoj Tiwari

दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही जुबानी जंग तेज हो गई है। शुक्रवार को उत्‍तर पूर्व दिल्‍ली में चुनाव प्रचार करते हुए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सांसद और दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष मनोज तिवारी को नाचने वाला कह दिया। केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए अब मनोज तिवारी ने इसे पूर्वांचल के अपमान से जोड़ दिया है। तिवारी ने कहा, 'मुझे गाली देकर उन्होंने सीधा पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। अब वही लोग उन्हें इसका परिणाम बताएंगे।' 

बता दें कि कल दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोनिया विहार से सीलमपुर तक रोड शो कर रहे थे, इस दौरान उनका एक बयान सामने आया था। उस दौरान वह नॉर्थ ईस्ट सीट से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे के लिए वोट मांग रहे थे। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि 'मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है। पांडे जी (नॉर्थ ईस्ट सीट से आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे) को नाचना नहीं आता। काम करना आता है। इस बार काम करनेवाले को वोट देना, नाचनेवाले को वोट मत देना।'

केजरीवाल के इस तंज पर मनोज तिवारी ने भी पलटवार किया है। तिवारी के अनुसार ये सीधे तौर पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान है। अब यही लोग बताएंगे कि इसका क्‍या परिणाम होगा। बता दें कि दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और आप नेता दिलीप पांडे हैं।