A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें पता, यहां है आपके पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी

वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे करें पता, यहां है आपके पोलिंग बूथ की पूरी जानकारी

वोटिंग लिस्ट में अपने नाम का पता करने के लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर सबसे ऊपर Menu पर क्लिक करना होगा

<p>How to check your name in voting list and your polling...- India TV Hindi How to check your name in voting list and your polling booth

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए आज दूसरे चरण का मतदान होना है, देश के 12 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होगी। इन सभी सीटों पर मंगलवार शाम को प्रचार थम गया था। मतदान से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वोटिंग लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि आप मतदान के लिए पहुंच जाएं और वहां वोटिंग लिस्ट में आपका नाम हो ही नहीं और आपको बिना वोट दिए वापस आना पड़े।

वोटिंग लिस्ट में अपने नाम का पता करने के लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर सबसे ऊपर Menu पर क्लिक करना होगा।

How to check your name in voting list and your polling booth

Menu पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलेंगे जहां पर पहले कॉलम में Electors वाले सेक्शन में तीसरे नंबर पर Know Your polling Booth का विकल्प होगा जिसे आपको क्लिक करना है।

How to check your name in voting list and your polling booth

Know Your polling Booth के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे आपका नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, लिंग, राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी पूछी जाएगी। इसके अलावा एक Captcha Text दिया होगा जिसे उसकी दी जगह पर भरना है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद खोजें या Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

How to check your name in voting list and your polling booth

खोजें या Search पर क्लिक करने के बाद आपके पोलिंग बूथ की जानकारी पेज के सबसे निचले हिस्से में आपके सामने होगी। साथ में View Details करके एक विकल्प भी होगा जिसपर क्लिक करके आपके पोलिंग बूथ, मतदाता पहचान पत्र संख्या, मतदान की तारीख, और मतदान केंद्र से जुड़ी अन्य जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।

How to check your name in voting list and your polling booth