A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 15 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, हेमा मालिनी सर्वाधिक धनी: एडीआर

15 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, हेमा मालिनी सर्वाधिक धनी: एडीआर

ADR रिपोर्ट में कहा गया है कि 78 (11 फीसदी) महिला उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास, महिलाओं के प्रति अपराध जैसे जघन्य अपराधों में मामला दर्ज है।

15 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, हेमा मालिनी सर्वाधिक धनी: एडीआर- India TV Hindi 15 फीसदी महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, हेमा मालिनी सर्वाधिक धनी: एडीआर

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में लड़ रहीं 716 महिला उम्मीदवारों में से सौ (15 फीसदी) ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 78 (11 फीसदी) ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें कांग्रेस की 54 उम्मीदवारों में से 14 (26 फीसदी), भाजपा की 53 में से 18 (34 फीसदी) उम्मीदवार शामिल हैं।

वहीं बसपा की 24 में से 2 (8 फीसदी), तृणमूल की 23 में से 6 (26 फीसदी) और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से 22 (10 फीसदी) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें कांग्रेस की 54 उम्मीदवारों में से 10 (19 फीसदी), भाजपा की 53 में से 13 (25 फीसदी), बसपा की 24 में से 2 (8 फीसदी), तृणमूल की 23 में से 4 (17 फीसदी) और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से 21 (10 फीसदी) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

नेशनल इलेक्शन वॉच और एडीआर ने 724 महिला उम्मीदवारों में से 716 के हलफनामों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 78 (11 फीसदी) महिला उम्मीदवारों ने बताया है कि उनके खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, हत्या के प्रयास, महिलाओं के प्रति अपराध जैसे जघन्य अपराधों में मामला दर्ज है।

एडीआर ने बताया है कि जिन 716 महिला उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, उनमें 255 (36 फीसदी) करोड़पति हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की 54 महिला उम्मीदवारों में से 44 (82 फीसदी), भाजपा की 53 में से 44 (83 फीसदी), बसपा की 24 में से 9 (38 फीसदी), तृणमूल की 23 में से 15 (65 फीसदी) और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों में से 43 (19 फीसदी) ने अपने हलफनामे में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस की 54 महिला उम्मीदवारों में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 18.84 करोड़, भाजपा की 53 उम्मीदवारों की औसत आय 22.09 करोड़, बसपा की 24 उम्मीदवारों की औसत आय 3.03 करोड़, तृणमूल की 23 उम्मीदवारों की औसत आय 2,67 करोड़, माकपा की 10 महिला उम्मीदवारों की औसत आय 1.33 करोड़, समाजवादी पार्टी के छह उम्मीदवारों की औसत आय 39.85 करोड़, आम आदमी पार्टी की तीन उम्मीदवारों की औसत आय 2,92 करोड़ और 222 निर्दलीय महिला उम्मीदवारों की औसत आय 1.63 करोड़ है।

भाजपा की मथुरा से उम्मीदवार व अभिनेत्री हेमा मालिनी महिला उम्मीदवारों में सर्वाधिक धनी हैं। उनके पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर तेलुगू देशम की आंध्र प्रदेश के राजमपेट सीट की प्रत्याशी डी.ए.सत्यप्रभा (220 करोड़) और तीसरे नंबर पर पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल (217 करोड़) हैं।