मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरीं हेमामालिनी ने चुनाव परिणाम आने से पहले गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी मंगलवार को मुम्बई से मथुरा पहुंचीं और गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज महाराज के दर्शन किये और जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
परिक्रमा के दौरान उनके कुछ परिजन और निकट संबंधी भी साथ थे। मथुरा पहुंचने के बाद कल से ही वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं में जुटी हुई हैं।