A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 लोकसभा चुनाव 2019: बैंड बाजा बरात के साथ वोट डालने शाहदरा के मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा

लोकसभा चुनाव 2019: बैंड बाजा बरात के साथ वोट डालने शाहदरा के मतदान केंद्र पर पहुंचा दूल्हा

बैंड बाजा बरात के साथ एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर रविवार को वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा।

Groom arrives at polling station with 'band, baaja and baraat' to cast his vote in Delhi- India TV Hindi Groom arrives at polling station with 'band, baaja and baraat' to cast his vote in Delhi

नयी दिल्ली: बैंड बाजा बरात के साथ एक दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर रविवार को वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा। हरियाणा के पलवल में शादी के लिए रवाना होने से पहले रिषभ जैन के साथ उनकी बहन और अभिभावकों ने भी पूर्वी दिल्ली में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। दूल्हा के चचेरे भाई गौरव जैन ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘पलवल में आज रिषभ की शादी होने वाली है लेकिन शादी से पहले हम सबने वोट डालने का फैसला किया। इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम साथ मिलकर मतदान केंद्र आए।’’

उन्होंने बताया कि दूल्हे का दिल्ली में आभूषण का कारोबार है। मतदान करने दूल्हा अपने परिवार के साथ शाहदरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचा। गौरव जैन ने बताया, ‘‘पलवल में दुल्हन के यहां इंतजार हो रहा है और हम सब यहां शादी के लिए रवाना होंगे।’’ दूल्हा रिषभ ने कहा कि शादी के पहले लोकतंत्र के इस त्यौहार में भागीदारी कर वह बहुत खुश हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘हां, शादी से पहले मैं वोट डालने आया हूं। मैं एक भारतीय हूं। मुझे लगा कि मुझे अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।’’ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक निर्वाचन क्षेत्र में भी एक ‘दूल्हा’ वोट डालने पहुंचा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक दूल्हा जहांगीरपुर इलाके में मतदान केंद्र पर आया था। वह ऐसे दिख रहा था जैसे मंडप से अभी-अभी निकला हो। वह सूट और पगड़ी पहने हुए था। दूल्हा की तरह नोटों की माला भी वह पहने हुए था। ’’