चुनावों में धन के इस्तेमाल को लेकर आयकर विभाग बेहद सतर्क है। इसी के चलते आयकर विभाग ने बेंगलुरु और गोवा में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दोनों जगहों पर छापेमारी में 4 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इस दौरान नोटों को छुपाने के अजीबोगरीब हथकंडे भी सामने आ रहे हैं। बेंगलुरु में विभाग को गाड़ी के स्पेयर टायर से अंदर से ढाई करोड़ रुपए के करेंसी नोट मिले हैं।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में काले धन पर आयकर की छापेमारी जारी है। इसी क्रम में शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने कर्नाटक और गोवा राज्यों से कुल 4 करोड़ से भी ज्यादा के कैश बरामद किए हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी में रखे स्पेयर टायर से लगभग 2.30 करोड़ के कैश बरामद किए गए।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक गाड़ी में रखे पहिए से 2.30 करोड़ कैश बरामद किए गए। सभी नोट 2000 रुपए के थे। इन नोटों को गाड़ी के टायर के अंदर छुपा कर रखा था। जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी मात्रा में कैश बेंगलुरु से शिवमोगा ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग की टीम ने छापे के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा कैश की बरामदगी की है।