नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावना कम हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी इन तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी।
गोपाल राय ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिती कि अध्यक्ष शीला दीक्षित के हाल में दिए बयानों के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस के लिए उनका अहंकार देशहित से बड़ा है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पंजाब में पिछले चुनावों के दौरान इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए विपक्षी दल एकजुट होने लगे हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होगा। लेकिन कांग्रेस नेताओं के हालिया बयान से लग रहा है कि वह इन तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने के मूड में है।