A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 भाजपा में शामिल होंगे निलंबित तृणमूल विधायक शुभ्रांशु रॉय, कहा अब खुलकर लूंगा सांस

भाजपा में शामिल होंगे निलंबित तृणमूल विधायक शुभ्रांशु रॉय, कहा अब खुलकर लूंगा सांस

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘‘नई पारी’’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘‘खुलकर सांस’’ ले सकेंगे।

subhranshu roy- India TV Hindi subhranshu roy

कल्याणी। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह ‘‘नई पारी’’ शुरू करेंगे जिसमें वे ‘‘खुलकर सांस’’ ले सकेंगे। 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब, मैं खुलकर सांस लूंगा। तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता ‘‘उनके पदचिन्हों पर’’ चलेंगे। 

शुभ्रांशु रॉय ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है... मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा।’’