A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 EXIT POLL 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में पर तृणमूल कांग्रेस-29 सीटें, बीजेपी-12, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान

EXIT POLL 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में पर तृणमूल कांग्रेस-29 सीटें, बीजेपी-12, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान

Exit Poll के आंकड़ों से काफी हद तक यह साफ हो जाएगा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी या फिर किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलेगा

Exit Polls 2019 on IndiaTV - India TV Hindi Exit Polls 2019 on IndiaTV 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज शाम खत्म होने जा रहा है, मतदान खत्म होने के तुरंत बाद India TV-CNX का Exit Poll जारी किया जा रहा है। Exit Poll में सभी 7 चरणों में हुए मतदान के दौरान मतदाताओं के रुझान का जायजा लेकर यह समझने का प्रयास किया गया है कि इस बार किस दल को कितनी सीटें मिल सकती हैं।

देखें लाइव टीवी-

Live updates : Lok Sabha Election Exit Poll Live Updates

  • 9:02 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | झारखंड: बीजेपी-9, जेएमएम-3, कांग्रेस-2, कुल-14 सीटें।

  • 8:59 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | बिहार: बीजेपी-15, जेडी (यू)-13, आरजेडी-5, एलजेपी-4, कांग्रेस-2, आरएलएसपी-1, कुल-40 सीटें।

  • 8:53 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस-29 सीटें, बीजेपी-12, कांग्रेस-1, कुल-42 सीटें।

  • 8:50 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | पंजाब: कांग्रेस-8, अकाली दल-4, बीजेपी-1, कुल-13 सीटें।

  • 8:49 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | मध्य प्रदेश: बीजेपी-24, कांग्रेस-5, कुल-29 सीटें।

  • 8:04 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll | उत्तर प्रदेश: बीजेपी-49, बीएसपी-13, एसपी-14, कांग्रेस-2, आरएलडी-1, अपना दल-1, कुल- 80 सीटें।

  • 8:01 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: असम की 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 9, कांग्रेस 2, AIUDF 2 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है। 

  • 7:58 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: गोवा की 2 लोकसभा सीटें बीजेपी  के खाते में जा सकती है।

  • 7:42 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 20, शिवसेना 14, कांग्रेस 8 और एनसीपी को 6 सीटें मिलती दिख रही है।

  • 7:39 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: मुंबई की 6 सीटों में से बीजेपी 2, शिवसेना 3 और एनसीपी को 1 सीट मिल सकती है।

  • 7:29 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से बीेजेपी को 22 और कांग्रेस को 4 सीट मिल सकती है। पिछले चुनाव से तुलना की जाए तो बीजेपी को 4 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

  • 7:13 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: आंध्रप्रदेश की 25 सीटों में से YRS को 18 और TDP को 7 सीटे मिलने की उम्मीद। कांग्रेस और बीजेपी का खाता इस राज्य में नहीं खुलता दिख रहा है।

  • 7:11 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: तेलंगाना की 17 सीटों में से TRS 14, कांग्रेस 2, AIMIM 1 और बीजेपी का इस राज्य में खाता नही खुलता दिख रहा है।

  • 7:08 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों में से DMK गठबंधन को 20, AIADMK गठबंधन10, बीेजेपी 2 और कांग्रेस 6 सीटें मिल सकती है। 

  • 7:06 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: केरल  की 20 सीटों में से यूडीएफ 14, एलडीएफ 5 और बीजेपी को 1 सीट मिलने की उम्मीद।

  • 7:04 PM (IST)

  • 7:03 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: कर्नाटक की 28 सीटों में से बीजेपी 17 और कांग्रेस 8 सीटें जीत सकती है। 

  • 7:02 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 6 और बीजेडी  को 15 सीटें मिल सकती है।

  • 6:53 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: जम्मू-कश्मीर की 6 सीटों में से बीजेपी 2 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 4 सीटें जीत सकती है।

  • 6:52 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 5 और कांग्रेस 6 सीटें जीत सकती है।

  • 6:50 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: राजस्थान की 25 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 21 और कांग्रेस 4 सीट जीत सकती है।

  • 6:48 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll: हरियाणा की 10 में से 9 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जा सकती है। कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है।

  • 6:40 PM (IST)

    India TV-CNX Exit Poll के अनुसार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को सभी 7 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है।

  • 6:15 PM (IST)

    कांग्रेस का दुर्ग कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीज टक्कर, देखिए इंडिया टीवी Exit Poll शाम 6 बजकर 31 मिनट पर।

  • 5:36 PM (IST)

    शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह एग्जिट पोल और 23 मई को आम चुनावों के नतीजों से तय होगी। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कंपनियों के वित्तीय नतीजों का भी बाजार पर असर पड़ सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि चुनाव संबंधी घटनाक्रमों से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।

  • 5:19 PM (IST)

    इंडिया टीवी पर शाम चार बजे से एग्जिट पोल पर चर्चा शुरु हो चुकी है। आखिरी चरण का मतदान 5 बजे खत्म हो चुका है। आज शाम 6 बजकर 31 मिनट पर India TV-CNX का एग्जिट पोल आएगा।

  • 5:15 PM (IST)

    आप इंडिया टीवी चैनल के साथ hindi.indiatvnews.com पर भी एग्जिट पोल पर अपडेट पा सकते है। साथ ही इसे आप IndiaTV के यू-ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं। एग्जिट पल से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए https://hindi.indiatvnews.com/elections पर क्लिक करें।

  • 4:44 PM (IST)

    इंडिया टीवी पर शाम 6 बजकर 31 मिनट पर देखें एग्जिट पोल।  

  • 4:34 PM (IST)

    चुनाव आयोग की गाईडलाइन के अनुसार एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे के बाद ही जारी किए जा सकते है। लेकिन आपको अभी India TV लाइव टीवी देखने पर अनुभवी चुनाव विशेषज्ञों और वरिष्ठ पत्रकारों की राय से काफी हदतक यह समझने में मदद मिलेगी कि इस बार किस दल की सरकार बनने जा रही है।