A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 EXCLUSIVE: औवैसी ने कहा, 'मुल्क के लिए जरूरी है कि गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस सरकार बने'

EXCLUSIVE: औवैसी ने कहा, 'मुल्क के लिए जरूरी है कि गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस सरकार बने'

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मुल्क के लिए जरूरी है कि यहां गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस सरकार बने।

Asduddin Owaisi Interview- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Asduddin Owaisi Interview

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि मुल्क के लिए जरूरी है कि यहां गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस सरकार बने। उन्होंने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार के काम को और कांग्रेस के काम को भी देश की जनता ने देख लिया है। अब इन दोनों दलों से अलग हटकर सरकार बननी चाहिए। 

कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख की ओवैसी ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि पुलवामा में इतना आरडीएक्स कैसे पहुंच गया जिसके जरिए इतने बड़े हमले को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इंटेलिजेंस के कितने अधिकारियों को आपने दंडित किया? औवैसी ने कहा कि कश्मीर के हालात आपने ऐसे कर दिये कि अनंतनाग की एक लोकसभा सीट का चुनाव तीन फेज में होगा। पूरे देश का चुनाव सात फेज और केवल अनंतनाग की एक सीट का चुनाव तीन फेज में करा रहे हैं। इसके लिए बीजेपिी और महबूबा मुफ्ती जिम्मेदार हैं। इन दोनों ने मिलकर वहां सरकार बनाई थी। कश्मीर में गवर्नेंस कहां है?

वहीं औवैसी ने अपने भाई अकबरूद्दीन ओवैसी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जबतक अकबरूद्दीन का नाम नहीं आए कोई बहस पूरी नहीं होती है। औवैसी ने कहा कि पूरी कोशिश होगी कि हमलोग मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पूरा पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो। ओवैसी ने कहा कि हाल में तेलंगाना का चुनाव एक उदाहरण है कि वहां बेहद शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।