A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे से पहले विपक्ष की उड़ी नींद, दिग्विजय सिंह खुद पहुंचे ईवीएम की निगरानी करने

नतीजे से पहले विपक्ष की उड़ी नींद, दिग्विजय सिंह खुद पहुंचे ईवीएम की निगरानी करने

वाराणसी, गोंडा, मथुरा, फतेहाबाद से निगरानी की खबरें सामने आईं हैं। कहीं कांग्रेस प्रत्याशी तो कहीं पर गठबंधन के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉंग रूम की निगरानी में जुटे हैं।

नतीजे से पहले विपक्ष की उड़ी नींद, दिग्विजय सिंह खुद पहुंचे ईवीएम की निगरानी करने- India TV Hindi नतीजे से पहले विपक्ष की उड़ी नींद, दिग्विजय सिंह खुद पहुंचे ईवीएम की निगरानी करने

नई दिल्ली: कल लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे उससे पहले विपक्ष ईवीएम को लेकर खौफजदा है। देश के अलग-अलग शहरों में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार चौकीदारी करते नजर आ रहे हैं। 

वाराणसी, गोंडा, मथुरा, फतेहाबाद से निगरानी की खबरें सामने आईं हैं। कहीं कांग्रेस प्रत्याशी तो कहीं पर गठबंधन के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ स्ट्रॉंग रूम की निगरानी में जुटे हैं।

भोपाल में तो कल रात कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह खुद ईवीएम की निगरानी करने पहुंच गए। पुरानी जेल में रखी सातों विधानसभाओं की ईवीएम मशीन को देखने दिग्विजय समर्थकों के साथ पहुंच गए।

दिग्विजय सुरक्षाकर्मियों के बीच रखी ईवीएम मशीने देखी और मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना निकल गए। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी का मैसेज था कि जहां काउंटिंग होगी वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।