प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर जारी विवाद अभी थमा नहीं था, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक पर बवाल शुरू हो गया है। दर असल ममता बनर्जी के जीवन पर ‘बाघिनी’ नाम की बायोपिक तैयार की गई है। जिसे 3 मई को रिलीज़ किया जाना था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने इस पर आपत्ति जताते हुए रिपोर्ट तलब की है।
चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कथित बायोपिक पर पश्चिम बंगाल के निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया था। जिसके बाद आयोग ने यह रिपोर्ट तलब की है।
भाजपा ने निर्वाचन आयोग से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो की कथित बायोपिक की समीक्षा करने के लिए भी कहा है। लोकसभा चुनाव के सात चरणों के तहत अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।