A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 समय पूर्व एक्जिट पोल पर सख्‍त हुआ चुनाव आयोग, ट्विटर से सभी पोस्ट हटाने का दिया आदेश:सूत्र

समय पूर्व एक्जिट पोल पर सख्‍त हुआ चुनाव आयोग, ट्विटर से सभी पोस्ट हटाने का दिया आदेश:सूत्र

चुनाव आयोग ने ट्विटर को एक्जिट पोल संबंधी एक ट्वीट को संभवत: हटाने को कहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चुनाव आयोग ने यह कदम एक “शिकायत” मिलने के बाद उठाया है।

<p>election commission </p>- India TV Hindi Image Source : election commission 

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने ट्विटर को एक्जिट पोल संबंधी एक ट्वीट को संभवत: हटाने को कहा है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चुनाव आयोग ने यह कदम एक “शिकायत” मिलने के बाद उठाया है। साथ ही बताया कि यूजर ने बाद में ट्वीट हटा लिया। 

हालांकि सूत्रों ने शिकायत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया “चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई आदेश आज जारी नहीं किया गया है। हमें बस एक मामले की जानकारी दी गई थी जिसे यूजर ने खुद ही हटा लिया था।” 

इससे एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने तीन मीडिया आउटलेट को लोकसभा चुनावों के “नतीजों का अनुमान” जताने वाले सर्वेक्षण का कथित तौर पर प्रकाशन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।