A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 मुश्किल में सनी देओल, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

मुश्किल में सनी देओल, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "शुक्रवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।"

Election Commission issues notice to sunny deol- India TV Hindi Image Source : PTI Election Commission issues notice to sunny deol

चंडीगढ़: चुनाव आयोग ने कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "शुक्रवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद भी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।"

उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करने के लिए माइक्रोफोन का प्रयोग किया गया। अभिनेता से नेता बने देओल गुरदासपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का सामना कर रहे हैं। इस क्षेत्र का अभिनेता विनोद खन्ना ने चार बार प्रतिनिधित्व किया था। उनका अप्रैल 2017 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

जाखड़ ने यहां अक्टूबर 2017 में हुए उपचुनाव में 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस निर्वाचन क्षेत्र में 14,68,972 मतदाता हैं जिसमें 72,6363 महिला मतदाता हैं। पंजाब की 13 सीटों के लिए मतदान रविवार को होना है।