नई दिल्ली: नेताओं के विवादित बोलों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है। आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर कड़ी कार्रवाई की है। रिपोरट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और मायावती को एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया गया है। योगी आदित्यनाथ जहां 72 घंटों तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे, वहीं मायावती के लिए यह समय सीमा 48 घंटे तय की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही नेताओं पर यह प्रतिबंध 16 अप्रैल से लागू होगा। आपको बता दें कि जहां मायावती ने मुसलमानों से भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए महागठबंधन को वोट देने की अपील की थी, वहीं योगी ने 'अली बजरंग बली' वाला बयान दिया था।