नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग मार्च महीने में कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च महीने के पहले हफ्ते में चुना आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग इन दिनों कितने चरण में और किस महीने चुनाव कराएं जाएं इन चीजों की तैयारी में जुटा है।
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा बलों की जरूरत और उनकी उपलब्धता के हिसाब से चुनाव के फेज निर्धारित किए जाएंगे। इन तमाम तरह की व्यवस्थाओं को परखने के बाद चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा भंग होने के साथ चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। वहां छह महीने में विधानसभा चुनाव करना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल आगामी तीन जून को खत्म होगा। इसके मद्देनजर आयोग ने चुनाव किस महीने में और कितने चरण में कराये जाने हैं, यह तय करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। आयोग ने 2004 में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की 29 फरवरी को चार चरण में, 2009 में दो मार्च को पांच चरण में और 2014 में पांच मार्च को नौ चरण में कराने की घोषणा की थी। पिछले तीनों लोकसभा चुनाव अप्रैल से मई के दूसरे सप्ताह में संपन्न करा लिये गये।