A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 आजम खान के प्रचार करने पर फिर लगी 48 घंटे की रोक, सांप्रदायिक टिप्पणी का आरोप

आजम खान के प्रचार करने पर फिर लगी 48 घंटे की रोक, सांप्रदायिक टिप्पणी का आरोप

चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए आजम खान पर प्रचार के लिए रोक लगाई है, आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी।

EC imposes fresh 48 hour ban on SP leader Azam Khan- India TV Hindi EC imposes fresh 48 hour ban on SP leader Azam Khan for threatening poll authorities and making communal remark

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर से रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए आजम खान पर प्रचार के लिए रोक लगाई है, आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी। आजम खां पर उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में ये रोक लगाई गई है। 

बुधवार की सुबह 6 बजे से लागू होगी रोक

चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ताजा मामले में आजम खान पहली मई सुबह 6 बजे से लेकर अगले 48 घंटे तक चुनाव प्रचार प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे, आजम खान किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और साथ में किसी तरह के मीडिया में भी बयान नहीं दे सकेंगे।चुनाव आयोग ने इस महीने आजम पर दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया है। 

पहले 72 घंटे के लिए लगी थी रोक

इससे पहले भी 16 अप्रैल को आजम खान पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई थी। तब उनपर रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कार्रवाई की गई थी। बता दें कि समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान भी रामपुर से ही महागठबंधन (सपा-बसपा) के उम्मीदवार हैं। रामपुर को आजम खान का गढ़ माना जाता है।

बेटे ने कार्रवाई को बताया था भेदभावपूर्ण 

आजम खान पर पहले लगे बैन को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भेदभावपूर्ण कार्रवाई बताया था। अब्दुल्ला आजम ने चुनाव आयोग पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता पर मुसलमान होने के चलते बैन लगाया गया है। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि आजम खान ने जया प्रदा पर बयान नहीं दिया था। आपको बता दें कि अब्दुल्ला रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।