A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 यूपी: चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च नहीं बताने वाले 493 प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित किया

यूपी: चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च नहीं बताने वाले 493 प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित किया

चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी अपने खर्च का ब्योरा नहीं देने पर उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 493 पराजित प्रत्याशियों को अगले तीन वर्षों तक चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य करार दिया है। 

Election Commission- India TV Hindi Image Source : PTI Election Commission

मुजफ्फरनगर (उप्र.): चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी अपने खर्च का ब्योरा नहीं देने पर उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 493 पराजित प्रत्याशियों को अगले तीन वर्षों तक चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य करार दिया है। इस सूची में राज्य के मुजफ्फरनगर जिले के छह प्रत्याशी भी शामिल हैं। 

मुख्य चुनाव अधिकारी रमेश चंद राय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए चुनावी खर्च का ब्योरा देने में विफल रहने पर इन प्रत्याशियों को अयोग्य घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया है।