A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 दिल्ली में 48 घंटे के लिए शराब की सभी दुकानें, क्लब, बार बंद, जानें कारण

दिल्ली में 48 घंटे के लिए शराब की सभी दुकानें, क्लब, बार बंद, जानें कारण

विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधान के अनुपालन में, यह आदेश दिया जाता है कि लोकसभा 2019 के आम चुनावों को मद्देनजर ‘‘शुष्क दिवस’’ रखा जाएगा।”

Delhi turns dry for 48 hours, all liquor shops closed till Sunday- India TV Hindi Delhi turns dry for 48 hours, all liquor shops closed till Sunday

लोकसभा चुनाव: दिल्ली में आबकारी विभाग ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की सभी दुकानें, क्लब, बार और ऐसे दूसरे सभी प्रतिष्ठान शुक्रवार से रविवार शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। दिल्ली की सभी सातों सीटों पर रविवार को मत डाले जाएंगे। 

विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, “दिल्ली आबकारी अधिनियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधान के अनुपालन में, यह आदेश दिया जाता है कि लोकसभा 2019 के आम चुनावों को मद्देनजर ‘‘शुष्क दिवस’’ रखा जाएगा।”

इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि अब तक भारत में बनी विदेशी शराब की 1984 बोतल, 109 अध्धे और 2,23,865 पव्वे बरामद किये गए इसके अलावा देसी शराब की 2104 बोतलें, 2228 अध्धे और 4,97,199 पव्वे के साथ बीयर की 9115 बोतलें जब्त की गईं। आबकारी अधिनियम के तहत कुल 1,378 एफआईआर दर्ज की गईं और 1,381 लोगों को गिरफ्तार किया गया।