नई दिल्ली: दिल्ली में आज बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। दिल्ली में सात लोकसभा की सीटे हैं और पिछली बार इन सातों सीट पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने विजय हासिल की थी। लंबें इंतजार के बाद बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का फैसला किया है लेकिन अभी कांग्रेस तय नहीं कर पाई है।
कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर फंसे पेंच से भी बीजेपी इंतजार में थी लेकिन अब बिना देर किए बीजेपी आज दिल्ली की सातों सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। 23 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है और उसमें सिर्फ पांच दिन बचे हैं।
उम्मीदवार चुनने के लिए बुधवार को दिल्ली बीजेपी की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। खबर है कि दिल्ली के लिए 25 नामों पर चर्चा की गई और सांसदों के कामकाज पर किए गये सर्वे पर बात की गई। फिलहाल बीजेपी ने सातों नाम तय कर लिये हैं।
आज सुबह 11 बजे बीजेपी ने प्रेस कॉंप्रेंस बुलाई है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि आज नामों का ऐलान हो जाएगा। फिलहाल दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी के पास हैं जिनमें डॉक्टर हर्षवर्धन चांदनी चौक सीट से जीते वहीं मीनाक्षी लेखी ने पहली बार चुनाव लड़ा और नई दिल्ली सीट ने जीत दर्ज की।
मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से जीत हासिल की थी, उदित राज को उत्तर पश्चिम दिल्ली से कामयाबी मिली थी, रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से विजयी हुए थे, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पश्चिम दिल्ली से जीतकर आए थे और महेश गिरि दक्षिण पूर्वी दिल्ली से जीते थे।
गौतम गंभीर के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उनके नाम को लेकर भी चर्चा ज़ोरों पर है। अब देखना है कि गौतम का नंबर इस बार दिल्ली की प्लेइंग सेवन में आता है या उन्हें दूसरी ज़िम्मेदारी दी जाती है।