A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 देश लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को 'बेरोजगार' कर देगा: गौरव गोगोई

देश लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को 'बेरोजगार' कर देगा: गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 के आम चुनाव में 'चायवाले' थे और इस समय 'चौकीदार' बन बैठे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद देश उन्हें 'बेरोजगार' बना देगा।

<p>prime minister narendra modi</p>- India TV Hindi prime minister narendra modi

बोकाखाट (असम): कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 के आम चुनाव में 'चायवाले' थे और इस समय 'चौकीदार' बन बैठे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद देश उन्हें 'बेरोजगार' बना देगा।

कालियाबोर लोकसभा सीट से इस बार भी चुनाव लड़ रहे गोगोई बुधवार को ऊपरी असम के शहर बोकाखाट में रैली को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उनके पिता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

गोगोई ने कहा, "नरेन्द्र मोदी पिछले चुनाव में 'चायवाला' थे। इस चुनाव में वह 'चौकीदार' हैं। लेकिन चुनाव के बाद देश के लोग उन्हें 'बेरोजगार' बना देंगे। उन्होंने कहा, "मोदी को तब बेरोजगार युवाओं की पीड़ा समझ आएगी।"