नई दिल्ली। कांग्रेस की तरफ से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार को घोषणा पत्र जारी किया गया, कांग्रेस ने घोषणा पत्र को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया और वेबसाइट पर घोषणा पत्र को पढ़ने वालों का ट्रैफिक बढ़ने की वजह से पार्टी की मैनिफेस्टो वेबसाइट ठप पड़ गई। पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही वेबसाइट फिर से शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस बार रोजगार पर ज्यादा फोकस किया है, पार्टी ने गरीबों के खातों में सालाना 72000 रुपए डालने की बात कही गई है। कांग्रेस को घोषणा पत्र की 10 मुख्य बातें इस तरह से हैं।