A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 नीति आयोग भंग करने संबंधी राहुल का बयान सामंती गुरूर का परिचायक, जनता सबक सिखाएगी: नकवी

नीति आयोग भंग करने संबंधी राहुल का बयान सामंती गुरूर का परिचायक, जनता सबक सिखाएगी: नकवी

सत्ता में आने पर नीति आयोग भंग करने के राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं का "आपराधिक दुरूपयोग" करने वालों के सामंती गुरूर का परिचायक है और जनता चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी।

<p>mukhtar abbas naqvi</p>- India TV Hindi mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली: सत्ता में आने पर नीति आयोग भंग करने के राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि यह संवैधानिक संस्थाओं का "आपराधिक दुरूपयोग" करने वालों के सामंती गुरूर का परिचायक है और जनता चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी।

नकवी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब संवैधानिक संस्थाओं का "आपराधिक दुरूपयोग" करती थी और अब विपक्ष में संवैधानिक संस्थाओं को धमकाने-बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता चली गई पर गुरूर नहीं गया और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछले 5 वर्षों में चुनाव आयोग, सीवीसी और अब नीति आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने और उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि "राहुल गांधी सत्ता के लिए तड़प रहे हैं और उन्हें लगता है कि सत्ता उनके परिवार का जन्मसिद्ध अधिकार है।" लेकिन देश की जनता इस "सामंती सियासत" को चकनाचूर कर देगी।