नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद जैसे ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी हुए, ईवीएम का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया। अधिकांश एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाले एनडीए की भारी बढ़त देखकर विपक्ष लगातार ईवीएम को लेकर हमला बोल रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार की शह पर ईवीएम में धांधली की जा सकती है। वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस विवाद में सुप्रीम कोर्ट को भी घसीट लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव की 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान EVM के आंकड़ों के साथ वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की मांग वाली जनहित याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी। इसके बाद उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए? क्या वह भी धांधली में शामिल है? चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग 3 महीने से सारा सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में 2-3 दिन लग जाए तो क्या फर्क पड़ता है?’
सुप्रीम कोर्ट को लेकर उदित राज ने यह ट्वीट किया है।
इससे पहले उदित ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर बिकने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को जहां-जहां EVM बदलनी थी, बदल ली होगी, इसीलिए तो चुनाव सात चरणों मे कराया गया। उदित राज ने सड़क पर उतरने का आवाह्न करते हुए चुनाव आयोग के बिकने का आरोप लगाया था। आपको बता दें कि एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को भारी बढ़त मिलने की खबर के बाद से ही विपक्ष EVM को कटघरे में खड़ा कर रहा है।