A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया गठबंधन, श्रीगनर से फारूक होंगे उम्मीदवार

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया गठबंधन, श्रीगनर से फारूक होंगे उम्मीदवार

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया है। दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी।

<p>farooq abdullah</p>- India TV Hindi farooq abdullah

नई दिल्ली: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया है। दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस लड़ेगी। फारूक अब्दुल्ला खुद श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला में दोस्ताना मुकाबला करेंगी तथा लद्दाख सीट को लेकर बातचीत चल रही है। अब्दुल्ला ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष रखने के मकसद से दोनों पार्टियां साथ आई हैं।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब देश धर्मनिरपेक्ष और एकजुट रहेगा तभी पाकिस्तान और चीन का मुकाबला कर सकता है।