#ChunavManch LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मोदी जी को हराना नामुमकिन है
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है और 23 मई को नई सरकार के गठन की तस्वीर उभरकर सामने आएगी, लेकिन सबके मन में एक ही सवाल है।
नई दिल्ली: इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव चुनाव मंच पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी को हराना नामुमकिन है। इससे पहले मोहसिन रजा ने कहा, हमने मुस्लिमों को टिकट दिया है या नहीं, ये सवाल नहीं है। हमने सबका साथ, सबका विकास किया है।रजा ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों पर राजनीति की है। राशिद अल्वी ने कहा, अगर संसद में मुस्लिम नहीं होंगे तो मुस्लिमों का विकास नहीं हो सकता। BJP को सबको टिकट देने चाहिए।
इससे पहले मंच पर कांग्रेस की नगमा का मुकाबला बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से था। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी से किनारा कर लिया। उन्हें साथ आने में नुकसान का एहसास हुआ। तिवारी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के सपने में दादी ने आकर कहा होगा कि हम भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम्हारे पापा भी कहते थे, तुम भी कहो गरीबी मिटाओ। जवाब में नगमा ने कहा, BJP ने अपने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं किया।
इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मोदी सरकार के रसूखदार मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित कई दिग्गज भाजपा नेता शामिल होंगे। विपक्ष की तरफ से भी कई बड़े नेता चुनाव मंच कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। आज रजत शर्मा के साथ चुनाव मंच दिनभर देखिए इंडिया टीवी पर।
Live updates : LIVE UPDATES : CHUNAV MANCH LATEST UPDATES
- March 28, 2019 8:58 PM (IST)
#ChunavManch में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में ढाई मुख्यमंत्री हैं, कमलनाथ पहले, दिग्विजय दूसरे मुख्यमंत्री। अब लोग कहते हैं मामा गलती हो गई, लोकसभा में जिताएंगे।
- March 28, 2019 8:53 PM (IST)
#ChunavManch में शिवराज सिंह ने कहा, मोदी जी के पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है, देश में एंटी इनकमबैंसी नहीं है।
- March 28, 2019 8:52 PM (IST)
#ChunavManch में शिवराज सिंह ने कहा, मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन बना रहे हैं जो वास्तव में महागठबंधन नहीं ठगबंधन है। देश की जनता अब सब समझ रही है, उन्हें मोदी का नेतृत्व चाहिए।
- March 28, 2019 8:50 PM (IST)
#ChunavManch में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मोदी जी को हराना नामुमकिन है
- March 28, 2019 7:14 PM (IST)
#ChunavManch में मोहसिन रजा ने कहा, UPA की सरकार में भ्रष्टाचार हुआ, मोदी सरकार में नहीं हुआ। कोई भ्रष्टाचार सिद्ध हुआ हो तो मैं अभी रिजाइन कर दूंगा
- March 28, 2019 7:06 PM (IST)
#ChunavManch में राशिद अल्वी ने कहा, हमारी सरकार बनी तो हम उनके लिए भी कानून बनाएंगे जिन्होंने अपनी पत्नियों को बिना वजह छोड़ रखा है।
- March 28, 2019 7:03 PM (IST)
#ChunavManch में राशिद अल्वी ने कहा, एयर स्ट्राइक पर हमने कभी सबूत नहीं मांगा। BJP के लोगों ने अलग-अलग जवाब दिए, हम तो जानना चाहिए हैं सच्चा कौन है?
- March 28, 2019 6:58 PM (IST)
#ChunavManch में राशिद अल्वी ने कहा, हमारे देश की खूबसूरती है, हम यहां सब एकजुट रहते हैं।
- March 28, 2019 6:56 PM (IST)
#ChunavManch में जफर सरेशवाला ने कहा, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को सीधे विश्वविद्यालयों में दाखिला पीएम मोदी ने दिलाया। ये कोई नहीं करा पाया था।
- March 28, 2019 6:49 PM (IST)
#ChunavManch में मोहसिन रजा ने कहा, कांग्रेस ने मुस्लिमों को मदरसों के अलावा कुछ नहीं दिया। कभी पढ़ाया-लिखाया नहीं।
- March 28, 2019 6:48 PM (IST)
#ChunavManch में राशिद अल्वी ने कहा, मुस्लिमों को डराने का काम खुद BJP करती है। हमनें कभी मुस्लिमों को BJP से डरने के लिए नहीं कहा।
- March 28, 2019 6:48 PM (IST)
#ChunavManch में जफर सरेशवाला ने कहा, मुस्लिमों को टिकट देने के बारे में न कांग्रेस सोचती है और न BJP सोचती है।
- March 28, 2019 6:45 PM (IST)
#ChunavManch में राशिद अल्वी ने कहा, अगर संसद में मुस्लिम नहीं होंगे तो मुस्लिमों का विकास नहीं हो सकता। BJP को सबको टिकट देने चाहिए।
- March 28, 2019 6:45 PM (IST)
#ChunavManch में मोहसिन रजा ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा मुस्लिमों पर राजनीति की है।
- March 28, 2019 6:43 PM (IST)
#ChunavManch में मोहसिन रजा ने कहा, हमने मुस्लिमों को टिकट दिया है या नहीं, ये सवाल नहीं है। हमने सबका साथ, सबका विकास किया है।
- March 28, 2019 6:35 PM (IST)
#ChunavManch में मनोज तिवारी (BJP) ने कहा, हमने बैंक करप्सी बिल पास किया। अब नीरव मोदी पकड़ा गया है।
- March 28, 2019 6:32 PM (IST)
#ChunavManch में नगमा (कांग्रेस) ने कहा, हाल ही में हुए कुछ विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने अपनी ताकत दिखाई।
- March 28, 2019 6:31 PM (IST)
#ChunavManch में मनोज तिवारी (BJP) ने कहा, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने भी राहुल गांधी से किनारा कर लिया। उन्हें साथ आने में नुकसान का एहसास हुआ।
- March 28, 2019 6:31 PM (IST)
#ChunavManch में नगमा (कांग्रेस) ने कहा, BJP ने अपने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं किया।
- March 28, 2019 6:31 PM (IST)
#ChunavManch: राहुल गांधी के सपने में दादी ने आकर कहा होगा कि हम भी कहते थे गरीबी मिटाओ, तुम्हारे पापा भी कहते थे, तुम भी कहो गरीबी मिटाओ: मनोज तिवारी
- March 28, 2019 6:31 PM (IST)
#ChunavManch में नगमा (कांग्रेस) ने कहा, नीरव, मेहुल, माल्या पैसे लेकर भाग गए, चौकीदार क्या कर रहे थे?
- March 28, 2019 6:23 PM (IST)
- March 28, 2019 6:02 PM (IST)
#ChunavManch में सुरेश प्रभु ने कहा, 'विश्व की सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था भार है, सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हमने किया'
- March 28, 2019 5:56 PM (IST)
#ChunavManch में सुरेश प्रभु ने कहा, 'लोगों को गुमराह करके उनकी समस्याएं नहीं दूर कर सकते, लोगों को अवसर देकर उनका जीवन बदला जा सकता है'
- March 28, 2019 5:54 PM (IST)
#ChunavManch में सुरेश प्रभु ने कहा, 'आज युवाओं के सामने तरह-तरह के अवसर हैं, हमने रोजगार का प्रावधान किया।'
- March 28, 2019 5:46 PM (IST)
#ChunavManch में सुरेश प्रभु ने कहा, 'देश के लिए काम करनेवाला हर व्यक्ति चौकीदार है'
- March 28, 2019 5:36 PM (IST)
#ChunavManch में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, पीएम मोदी ने 60 महीने मांगे थे उन्होंने क्या किया? नौकरियां नहीं हैं, धंदा मंदा है, हर तरफ बेरोजगारी है।
- March 28, 2019 5:36 PM (IST)
#ChunavManch में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, विजय माल्या भागने से पहले वित्त मंत्री से मिला था।
- March 28, 2019 5:36 PM (IST)
#ChunavManch में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, NYAY योजना जुमला नहीं है, जुमला 15 लाख रुपये देने का वादा है।
- March 28, 2019 5:28 PM (IST)
#ChunavManch में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, NYAY से 5 करोड़ परिवारों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाया जाएगा।
- March 28, 2019 5:28 PM (IST)
#ChunavManch में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मनरेगा योजना का भी विरोध किया गया था लेकिन आज सब मान रहे हैं कि इससे गरीबों को लाभ पहुंचा है
- March 28, 2019 5:27 PM (IST)
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा NYAY योजना का खर्च सिर्फ सरकार के तंत्र के खर्च में 5% की कटौती से जुटाया जा सकता है
- March 28, 2019 5:04 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, राहुल गांधी के नाम से सरनेम हटा दो तो कोई उन्हें नौकरी पर नहीं रखेगा।
- March 28, 2019 5:04 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, कांग्रेस और SP वंशवाद वाली पार्टी हैं, आम जनता के बारे में नहीं सोचते।
- March 28, 2019 5:04 PM (IST)
#ChunavManch में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमने कई प्रदेशों में कर्ज माफी की, लेकिन BJP ने आंखों पर पट्टी डालने का काम किया, जिसे किसान समझ रहे हैं।
- March 28, 2019 5:04 PM (IST)
#ChunavManch में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, पांच साल से BJP राबट वाड्रा को लेकर आरोप लगाती है लेकिन आरोप सिद्ध नहीं कर पाती।
- March 28, 2019 5:04 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, कांग्रेस के लिए गरीबी हटाओ का मतलब है कि राबट वाड्रा के पास 1 हजार करोड़ की संपत्ति आ गई।
- March 28, 2019 4:37 PM (IST)
#ChunavManch में घनश्याम तिवारी (SP प्रवक्ता) ने कहा, 'मिशन शक्ति' 3 सरकारों के काम का परिणाम है, लेकिन पीएम मोदी श्रेय लेने टीवी पर आए
- March 28, 2019 4:37 PM (IST)
#ChunavManch में घनश्याम तिवारी (SP प्रवक्ता) ने कहा, ये वो दौर चल रहा है जहां मोदी-मोदी कहने के बाद न रोटी और न रोजगार की जरूरत रह जाती है
- March 28, 2019 4:33 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, जीएसटी का वादा कांग्रेस ने 2009 में किया था, पूरा नरेंद्र मोदी ने किया।
- March 28, 2019 4:31 PM (IST)
#ChunavManch में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, यूपी की जनता कह रही है कि नशा मुक्त होना है और न से नरेंद्र मोदी और श से अमित शाह होता है
- March 28, 2019 4:31 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, मोदी वो प्रधानमंत्री हैं जिनके वक्त में बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई, सबने देखा 56 इंच का सीना
- March 28, 2019 4:29 PM (IST)
#ChunavManch में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, देश को कपूत नहीं सपूत चाहिए।
- March 28, 2019 4:28 PM (IST)
#ChunavManch में गौरव भाटिया ने कहा, देश को तय करना है कि उन्हें मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए या 50 साल का बालक चाहिए।
- March 28, 2019 4:04 PM (IST)
#ChunavManch में मनीष तिवारी ने कहा, पिछले एक साल में जितने सर्वे कराए गए है, सबमें पता चला कि आज देश में रोजगार सबसे बड़ी परेशानी है
- March 28, 2019 3:56 PM (IST)
#ChunavManch: 60 सालों में जो भारत ने गरीबी के दिन देखे हैं वो पांच साल में तो नहीं बदले जा सकते। लेकिन, पीएम मोदी ने बहुत काम किया है: बाबुल सुप्रियो
- March 28, 2019 3:56 PM (IST)
#ChunavManch में मनीष तिवारी ने कहा, 60 सालों में कांग्रेस ने जो गरीबी मिटाने के लिए काम किए हैं, उन्हें BJP ने डुबाया है।
- March 28, 2019 3:56 PM (IST)
#ChunavManch में बाबुल सुप्रियो ने कहा, नीरव मोदी और चोकसी इसलिए भागे थे क्योंकि उन्हें चौकीदार द्वारा पकड़े जाने का डर था।
- March 28, 2019 3:45 PM (IST)
#ChunavManch में बाबुल सुप्रियो ने कहा, इन चुनावों में लोकतंत्र की जीत होगी, जनता तय करेगी किसे कितनी सीट देनी है
- March 28, 2019 3:45 PM (IST)
#ChunavManch में मनीष तिवारी ने कहा, BJP ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया
- March 28, 2019 2:50 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, मोदी जी का विकल्प सिर्फ अस्थिरता और भ्रष्टाचार है। देश के सामने एकमात्र विकल्प मोदी है और वो ही प्रधानमंत्री बनेंगे
- March 28, 2019 2:50 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, देश का प्रधानमंत्री मोदी नहीं तो कौन होगा, इस देश को चलाने की क्षमता सिर्फ पीएम मोदी में है
- March 28, 2019 2:50 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, जब उनके खुद के राजनीतिक भविष्य की बात आती है, तो फारूख साहब और महबूबा जी चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे स्वार्थी हैं
- March 28, 2019 2:50 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, वे अब लोकसभा चुनाव क्यों पसंद कर रहे हैं? वे इस राज्य की जनता को लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान नहीं करना चाहते
- March 28, 2019 2:50 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, NC और PDP ने 370 पर नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की
- March 28, 2019 2:17 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, NC और PDP ने 370 पर नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की
- March 28, 2019 2:17 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, वे अब लोकसभा चुनाव क्यों पसंद कर रहे हैं? वे इस राज्य की जनता को लोकतांत्रिक अधिकार प्रदान नहीं करना चाहते
- March 28, 2019 2:16 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, जब उनके खुद के राजनीतिक भविष्य की बात आती है, तो फारूख साहब और महबूबा जी चुनाव लड़ना चाहते हैं। वे स्वार्थी हैं।
- March 28, 2019 2:06 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा,कश्मीर की जनता को लोकतंत्र का अधिकार है हम उसे यह दिला कर रहेंगे
- March 28, 2019 1:58 PM (IST)
#ChunavManch में राम माधव ने कहा, मोदी का जीतना तय है, अब जरूरी है कि देश की जनता अच्छा विपक्ष चुने।
- March 28, 2019 1:51 PM (IST)
- March 28, 2019 1:50 PM (IST)
- March 28, 2019 1:49 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, जमीन पर पाकिस्तान से चार बार लड़े और उनपर भारी साबित हुए। नौसेना में हम बहुत आगे है
- March 28, 2019 1:49 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, वायुसेना का पराक्रम सबने देखा और अब अतंरिक्ष में भारत ने अपनी पताका लहराई
- March 28, 2019 1:49 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कोई सैटेलाइट गिरा सकते हैं तो कुछ और चीज भी उड़ा सकते है। ये देश के गौरव की बात है, वोट देने की बात नहीं
- March 28, 2019 1:49 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 2010 में मनमोहन जी से परमिशन मांगी गई थी
- March 28, 2019 1:48 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, उस समय परमिशन मिल जाती तब 2012-13 में ही हमारी क्षमता का पता चल जाता
- March 28, 2019 1:48 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 2008 में मुंबई में दहशतगर्तों ने हमला किया, सैंकड़ों लोगों की हत्या हुई, पूरा देश हिल गया
- March 28, 2019 1:48 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डे खत्म करने की परमिशन मांगी तब नहीं मिली
- March 28, 2019 1:48 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ये नेतृत्व का फर्क है, हमें नाज होना चाहिए
- March 28, 2019 1:48 PM (IST)
#ChunavManch में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, पुलवामा के बाद जब सेना ने परमिशन मांगी तब मोदी ने कहा जाओ जो करना है करो
- March 28, 2019 1:37 PM (IST)
#चुनावमंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, इस बार के चुनाव में 2014 से ज्यादा सीटें लाएगी बीजेपी
- March 28, 2019 1:30 PM (IST)
#चुनावमंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 5 साल के बाद भी विपक्ष सरकार पर कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाई है, यही हमारी जीत है।
- March 28, 2019 1:23 PM (IST)
#चुनावमंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कभी कभी विपक्ष की भाषा पाकिस्तान की सरकार की भाषा से मेल खाती है।
- March 28, 2019 1:23 PM (IST)
#चुनावमंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है।
- March 28, 2019 1:22 PM (IST)
#चुनावमंच में प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी शिवरों पर वायु सेना के बाद विपक्ष द्वारा सवाल उठाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
- March 28, 2019 1:03 PM (IST)
- March 28, 2019 1:03 PM (IST)
- March 28, 2019 1:02 PM (IST)
- March 28, 2019 12:55 PM (IST)
- March 28, 2019 12:55 PM (IST)
- March 28, 2019 12:54 PM (IST)
- March 28, 2019 12:50 PM (IST)
- March 28, 2019 12:46 PM (IST)
#ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, लोग मेरे और मोदी जी के बीच आग लगाने के लिए ये सवाल पूछते हैं। हम चुनाव फिर जीतेंगे और मोदी जी ही पीएम बनेंगे
- March 28, 2019 12:46 PM (IST)
#ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूँ और ना मेरी पीएम पद की कोई लालसा है
- March 28, 2019 12:46 PM (IST)
#ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, इंदिरा गांधी ने लोगों को जेल में डाल दिया। अगर इमरजेंसी नहीं होती तो मैं राजनीति में नहीं आता
- March 28, 2019 12:46 PM (IST)
#ChunavManch में नितिन गडकरी ने कहा, जो आजतक एक दूसरे को देखते नहीं थे वो बीजेपी की ताकत के डरकर से एक हो गए
- March 28, 2019 12:40 PM (IST)
"2014 में बीजेपी अपने बूते 282 जीती लेकिन तब हम बंगाल, नार्थ ईस्ट में मज़बूत नहीं थी लेकिन अब हमारी पार्टी देश भर में मज़बूत है। इसलिए जीतेंगे हम 2019"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:39 PM (IST)
"5 साल में इस सरकार पर भ्र्ष्टाचार का कोई आरोप नहीं। मैंने अपने मंत्रालय में 17 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट दिए लेकिन एक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं। मुझे बताइए इससे पहले कोई ऐसी सरकार आयी जिसपर 5 साल में भ्रष्टाचार का कोई आरोप न लगा हो"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:39 PM (IST)
"ज़मीन अधिग्रहण हो चुका। दिल्ली से मुम्बई 12 घन्टे में जा सकेंगे सड़क के रास्ते"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:39 PM (IST)
"केवल दिल्ली में मैं 50 हज़ार करोड़ के सड़क बना रहा हूँ"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:38 PM (IST)
विपक्ष की कुर्सी ही ऐसी होती है। जो वहां बैठता है आलोचना ही करता है। वो हमारी तारीफ करेंगे तो उनकी दुकान कैसे चलेगी"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:38 PM (IST)
जिनके सिद्धान्तों में कोई मेल नहीं है, वे मोदी सरकार को हराने के लिए साथ आ रहे हैं- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 12:38 PM (IST)
"राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी सरकार 10 साल रही और वो देश की ताकत बढ़ानेवाला रफेल रक्षा सौदा नहीं कर सके"- नितिन गडकरी
- March 28, 2019 11:46 AM (IST)
कुछ ही देर में चुनाव मंच में पधारने वाले हैं नितिन गडकरी
- March 28, 2019 11:14 AM (IST)
यहां आपको सरकार और विपक्ष के कई बड़े नेताओं के विचार जानने और उनसे सवाल पूछने का मौका मिलेगा।
- March 28, 2019 11:14 AM (IST)
इस कार्यक्रम के जरिए आप जनप्रतिनिधियों से अपने सवाल भी पूछ सकते हैं।
- March 28, 2019 11:13 AM (IST)
इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'चुनाव मंच' में आज दिनभर आप सुनेंगे देश के बड़े राजनेताओं को।
- March 28, 2019 10:57 AM (IST)
- March 28, 2019 10:56 AM (IST)