A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 चिराग ने BJP से चुनाव में सीटों के बटवारें की घोषणा करने को कहा, कुशवाहा की आलोचना

चिराग ने BJP से चुनाव में सीटों के बटवारें की घोषणा करने को कहा, कुशवाहा की आलोचना

चिराग पासवान ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की।

<p>chirag paswan</p>- India TV Hindi chirag paswan

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की। साथ ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेन्द्र कुशवाहा की उनके हालिया बयानों के लिए आलोचना भी की।

पासवान ने भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव से भी मुलाकात की और बाद में पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और उनकी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रही। यादव राज्य के पार्टी प्रभारी हैं।

मुलाकात में पासवान ने यादव से कहा कि भाजपा को इन घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के संबंध में शीघ्र घोषणा करनी चाहिए। राजग के अंदर कुशवाहा के कमजोर पड़ने के संकेतों के बीच पासवान ने उनके हालिया बयानों से असहमति जताई जो बिहार के मुख्यमंत्री जथा जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को लक्ष्य करके कहे गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बातें गठबंधन को कमजोर करती हैं। उन्होंने (कुशवाहा) यह भी कहा था कि अब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिवाय किसी से भी बात नहीं करेंगे। ऐसा रूख बातचीत के दरवाजे बंद करने जैसा है। यह अच्छा नहीं है।’’