A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 राजस्‍थान: बसपा ने घोषित की पांच और उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, अब तक मैदान में उतारे 11 उम्‍मीदवार

राजस्‍थान: बसपा ने घोषित की पांच और उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, अब तक मैदान में उतारे 11 उम्‍मीदवार

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक बार फिर बड़ा दांव आजमाने की तैयारी में है। बीएसपी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

<p>BSP</p>- India TV Hindi BSP

पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में दमदार प्रदर्शन करने वाली बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक बार फिर बड़ा दांव आजमाने की तैयारी में है। बीएसपी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 

पार्टी की नयी सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है। इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए क्रमश: पांच और छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट से बसपा प्रत्याशी और बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का पर्चा खारिज हो चुका है। 

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है।