नवांशहर: आखिरी चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उन सीटों पर सभी दलों के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने पंजाब के नवांशहर में चुनाव प्रचार किया। मायावती ने यहां भाजपा और कांग्रेस पर देश की समस्याओं का समाधान करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए लोगों से दोनों पार्टियों को हराने की अपील की।
मायावती ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए गरीबों और दलितों के लिए उचित तरीके से आरक्षण नीति लागू करने में ‘‘विफल’’ होने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद लंबे समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस गरीबी और बेरोजगारी की मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं कर सकी। इसके अलावा वह गरीबों और दलितों के लिए आरक्षण नीति को समुचित ढंग से लागू करने में विफल रही है जिसके परिणामस्वरूप इन वर्गों को लाभ से वंचित कर दिया गया।’’
मायावती ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। आपको बता दें जिस नवांशहर में मायावती ने रविवार को प्रचार किया, वो आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस सीट पर बसपा के विक्रम सिंह सोढ़ी का मुकाबला कांग्रेस के मनीष तिवारी, अकाली दल के प्रेम सिंह और आम आदमी पार्टी के नरेंद्र सिंह से है।