A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 प्रज्ञा ठाकुर के बयान से BJP ने झाड़ा पल्ला, कहा- शहीद हैं हेमंत करकरे, साध्वी ने प्रताड़ना के कारण कहा होगा

प्रज्ञा ठाकुर के बयान से BJP ने झाड़ा पल्ला, कहा- शहीद हैं हेमंत करकरे, साध्वी ने प्रताड़ना के कारण कहा होगा

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ की गई टिप्पणी से भाजपा ने किनारा कर लिया है।

<p>BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur</p>- India TV Hindi BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा शहीद हेमंत करकरे के खिलाफ की गई टिप्पणी से भाजपा ने किनारा कर लिया है। पार्टी ने बयान जारी कर कहा है, ''भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि स्वर्गीय श्री हेमंत करकरे आतंकवादियों से बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। भाजपा ने हमेशा उन्हें शहीद माना है। जहां तक साध्वी प्रज्ञा के इस संदर्भ में बयान का विषय है, वह उनका निजी बयान है जो वर्षों तक उन्हें हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण दिया गया होगा।''

बता दें कि कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में कई गई विवादित टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग करते हुए कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रज्ञा के ''अक्षम्य बयान'' से ''अजमल कसाब के मित्र भाजपा'' का ''देशद्रोही चेहरा'' सामने आ गया है।

गौरतलब है कि साध्वी ने शहीद हेमंत करकरे की शहादत पर विवादित बयान दिया था। भोपाल में साध्वी ने कहा कि मैंने हेमंत करकरे से कहा था कि तुमने मुझे इतनी यातनाएं दीं कि तेरा सर्वनाश होगा। गिरफ्तारी के ठीक सवा महीने बाद आतंकियों ने उनका अंत कर दिया।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, “हेमंत करकरे को जांच आयोग के सदस्य ने बुलाया और कहा कि जब सबूत नहीं है तो साध्वी जी को छोड़ दो। सबूत नहीं है तो इनको रखना गलत है, तब करकरे ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लेकर आऊंगा। मैं साध्वी को नहीं छोड़ूंगा। ये उसकी कुटिलता थी, ये देशद्रोह था।“