नई दिल्ली: बीजेपी के महासचिव राम माधव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव और उनके बेटे पर वार किया। राम माधव ने कहा कि ‘मैं केसी राव को जानता हूं, वह किंगमेकर बनने के इच्छा रखते हैं। उनकी पार्टी और उनके बेटे तेलंगाना में कहते हैं कि वह किंगमेकर होंगे। मैं उन्हेंन बताना चाहता हूं कि हमारे पास किंग हैं, हमें किंगमेकर की जरूरत नहीं है।’ राम माधव ने ये बयान केसी राव की पार्टी और उनके बेटे द्वारा किंगमेकर के तौर पर उभरने की बात के हवाले से दिया।
राम माधव ने ये दावा भी किया कि NDA एक बार फिर से पूरे बहुमत के साथ एक स्थिर सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे कैडर्स से आ रही ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अगर BJP बहुत ज्यादा अच्छा भी प्रदर्शन नहीं भी कर पाई तब भी वह 2014 की तरह का उमदा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।’ उन्होंने कहा कि ‘हम NDA के साथ पूरी बहुमत वाली सरकार एक बार फिर से बनाने जा रहे हैं।’
उन्होंने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी उनके नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानने वाले बयान पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके लिए सब कुछ ही राजनीति है। उनके भाषणों में कोई दम नहीं है। बंगाल में 'जंगल राज' और तानाशाही है, हिंसा इतनी है कि चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात करने के लिए मजबूर है।