A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 Lok Sabha Elections 2019: BJP ने छत्तीसगढ़ के 10 में से 9 सांसदों का काटा टिकट, उतारे नए चेहरे

Lok Sabha Elections 2019: BJP ने छत्तीसगढ़ के 10 में से 9 सांसदों का काटा टिकट, उतारे नए चेहरे

छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए 11 सांसद आते हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां से 10 सांसद मिले थे। कांग्रेस के खाते में दुर्ग लोकसभा सीट गई थी और ताम्रध्वज साहू वहां से सांसद बने थे।

BJP denies ticket to 9 out of 10 sitting MP's in Chhattisgarh- India TV Hindi BJP denies ticket to 9 out of 10 sitting MP's in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा 10 सांसदों में से 9 का टिकट काट दिया है, रविवार को पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी की जिसमें 6 नाम छत्तीसगढ़ से हैं और सभी 6 नए नाम हैं, इससे पहले पार्टी ने 20 मार्च को पहली  लिस्ट जारी की थी उसमें छत्तीसगढ़ के 5 नाम थे और पांचों नए लोगों को टिकट दिया गया था।

सरगुजा लोकसभा सीट से रेणुका सिंह को टिकट मिला है, रायगढ़ से गोमती साई, जंजगीर से गुहाराम अजगले, बस्तर से बैदूराम कश्यप, कांकेर से मोहन मंडावी, कोरबा से ज्योति नंद दूबे, बिलासपुर से अरुण साव, राजनांदगांव से संतोष पांडे, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी और महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को टिकट मिला है। सिर्फ चुन्नीलाल साहूं ऐसे सांसद हैं जिनको फिर से टिकट दिया गया है।

छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए 11 सांसद आते हैं और 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को यहां से 10 सांसद मिले थे। कांग्रेस के खाते में दुर्ग लोकसभा सीट गई थी और ताम्रध्वज साहू वहां से सांसद बने थे। 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 15 साल बाद हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में राज्य में पार्टी अब नए चेहरों पर दांव आजमा रही है।