A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 BJP ने की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

BJP ने की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, आज हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार की देर रात तक चली। बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर विचार किया गया।

<p>Prime Minister Narendra Modi, BJP National President...- India TV Hindi Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi, BJP National President Amit Shah and party's leaders during the BJP Central Election Committee (CEC) meeting for the upcoming Lok Sabha elections, at BJP headquarters in New Delhi.

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार की देर रात तक चली। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में यह बैठक हुई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने के लिए पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर विचार किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में BJP ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची फाइनल कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि BJP आज इन उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा जैसे बड़े राज्यों के उम्मीदवार पहली लिस्ट में शामिल होंगे।

लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है और भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी को छोड़ अधिकतर दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करना शुरू कर दिए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है और जल्द ही समाजवादी पार्टी भी अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है।